TATA IPL 2022, GT vs CSK: इन गेंदबाजों के बवंडर में क्या उड़ जाएंगे बल्लेबाज, देखें ये लिस्ट

TATA IPL 2022, GT vs CSK: टाटा आईपीएल 2022 में सुपर संडे को हबल हेडर का दूसरा मैच गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच पुणे के एमसीए स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.
जहां गुजरात इस मैच को जीतकर अपनी बदशाहत कायम रखना चाहेगी तो वहीं हारी हुई चेन्नई क्या गुजरात की इस शानदार जीत की लय को तोड़ पाएंगी. तो आइए हम इस मैच से पहले आपको दोनों टीमों के धांसू गेंदबाजों के बारे में बताते हैं
गुजरात के शानदार गेंदबाज
गुजरात टाइटंस की टीम का मजबूत गेंदबाजी आक्रमण मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्युसन, यश दयाल, राशिद खान जैसे बड़े गेंदबाजों ने संभाल रखा है. अब तक खेले 5 मैचों में इन सभी गेंदबाजों ने टीम के लिए विकेटों का पतझड़ लगा दिया है.
मोहम्मद शमी – मैच 5 , विकेट 7
लॉकी फर्ग्युसन – मैच 5 , विकेट 8
राशिद खान – मैच 5 , विकेट 5
यश दयाल – मैच 1 , विकेट 3
चेन्नई के लाजबाव गेंदबाज
सीएसके के गेंदबाजी डिपार्टमेंट को क्रिस जॉर्डन, ड्वेन ब्रावो, कप्तान रविंद्र जडेजा, महेश दिक्षणा और मुकेश चैधरी मजबूती प्रदान करते हैं. ये सभी गेंदबाज टीम के लिए अहम मौकों पर कीमती विकेट चटका चुके हैं.
क्रिस जॉर्डन – मैच 3 , विकेट 2
ड्वेन ब्रावो – मैच 5 , विकेट 7
रविंद्र जडेजा – मैच 5 , विकेट 4
मुकेश चौधरी – मैच 4 , विकेट 3
महेश दिक्षणा – मैच 2 , विकेट 4
दोनों टीमों का अब तक का सफर
गुजरात टाइटंस ने कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में अब तक 5 मैच खेले हैं. जिसमें उसे 4 मैचों में जीत और 1 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है. गुजरात अब तक इस सीजन की पहली ऐसी टीम है जिसे सिर्फ 1 मैच में हार मिली है. इस वक्त गुजरात की टीम के 8 प्वाइंट्स हैं और वो प्वाइंट्स टेबल में नंबर 1 पर कब्जा जमाए हुए है.
रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन में अब तक 5 मैच खेले हैं. सीएसके को 1 मैचों में जीत जबकि 4 मैचों में हार का समाना करना पड़ा है. चेन्नई को इस सीजन अपने 4 शुरूआती मुकाबलों में करारी हार का समना करना पड़ा था. इसीके चलते सीएसके प्वाइंट्स टेबल में 2 अंकों के साथ नंबर 9 पर मौजूद है.
गुजरात और चेन्नई के अनुमानित खिलाड़ी
जीटी - मैथ्यू वेड, शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, दर्शन नालकंडे, लॉकी फर्ग्युसन, मोहम्मद शमी.
सीएसके - ऋतुराज गायकवाड़, रोबिन उथप्पा, मोईन अली, शिवम् दुबे, रविंद्र जडेजा, अम्बाती रायुडू, एमएस धोनी, ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, महेश दिक्षणा, मुकेश चौधरी.
ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022, PBKS Vs SRH: हैदराबाद और पंजाब के हेड-टू-हेड में अब तक किसने मारी है बाजी, देखें ये चौंका देने वाले आंकड़े