Video TATA IPL 2022, GT vs KKR: हार्दिक बल्ले से तबाही मचाकर इस लिस्ट में पहुंचे दूसरे नंबर पर, देखें वीडियो

Video TATA IPL 2022, GT vs KKR: टाटा आईपीएल 2022 का 35वां मैच गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रह है. गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए हैं.
इस मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए. हार्दिक पिछले मैच में चेन्नई के खिलाफ टीम का हिस्सा नहीं थे. इस मैच में कोलकाता के खिलाफ वासपी करते हुए हार्दिक ने धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेली.
हार्दिक ने 36 गेंदें अपना अर्धशतक पूरा करने के लिए ली. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के जड़े. ये हार्दिक का इस सीजन का लगातार तीसरा अर्धशतक है. उन्होंने कोलकाता के खिलाफ 49 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों के साथ 67 रनों की मजबूत पारी खेली. इसीके साथ हार्दिक ऑरेंज कैप की लिस्ट में जोस बटलर के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.
इस मैच में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. आईपीएल 2022 ये पहली बार था जब टॉस जीतने वाले कप्तान ने पहले बल्लेबाजी चुनी हो.
गुजरात की पारी की शुरुआत बेहद खराब रही और दूसरे ओवर की पहली गेंद पर शुभमन गिल को 7 रन के स्कोर पर टिम साउथी ने पवेलियन लौट की राह दिखाई. इसके बाद रिद्धिमान साहा (25), डेविड मिलर (27), राशिद खान (0),अभिनव मनोहर (2), राहुल तेवतिया ने 17 रन बनाए.
कोलकाता के लिए आंद्रे रसेल ने 4 और टिम साउथी ने 3 विकेट अपने नाम किए. आंद्रे रसेल ने गुजरात की पारी के अंतिम ओवर की शुरूआती 2 गेंदों पर 2 विकेट और अंतिम 2 गेंदों में 2 विकेट लेकर 4 विकेट अपने नाम किए.
ये भी पढ़ें : Video TATA IPL 2022: Rashid Khan ने बल्ले से इस कदर मचाई तबाही कि घायल हो गए फैंस, देखें वीडियो