TATA IPL 2022, GT vs SRH: गुजरात और हैदराबाद के ये बल्लेबाज मचा सकते हैं तबाही, देखें ये रोचक आंकड़े

 
TATA IPL 2022, GT vs SRH: गुजरात और हैदराबाद के ये बल्लेबाज मचा सकते हैं तबाही, देखें ये रोचक आंकड़े

TATA IPL 2022, GT vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग के 15 वें सीजन में सोमवार को 21वां मैच गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीमों के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की गुजरात टाइटंस ने अब तक 3 मैच खेले हैं और उसे तीनों मैचों में जीत मिली है. गुजरात ने अपने पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 5 विकेट से हराया था. और अपने दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से हराया था. गुजरात ने तीसरे मैच में पंजाब किंग्स को रोमांचक मोड़ पर आ चुके मैच में 6 विकेट से हराया था.

अब तक सनराइजर्स हैदराबाद ने केन विलियम्सन (Kane Williamson) की कप्तानी में टूर्नामेंट में 3 मैच खेले है. हैदराबाद को 2 मैचों में हार मिली जबकि 1 मैच में जीत मिली है. हैदराबाद को पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के हाथों 61 रन से हराया था. उसे अपने दूसरे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स से 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. हैदराबाद ने तीसरे मैच में शानदार खेल दिखाते हुए 8 विकेट से करारी मात दी थी.

WhatsApp Group Join Now

इस मैच में जहां गुजरात टाइटंस चौथी जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी तो वहीं दो हार के बाद जीत की पटरी पर लौटने वाली हैदराबाद भी अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी. तो आइए इससे पहले हम दोनों टीमों के आक्रमक बल्लेबाजों के बारे में आपको बताते हैं.

हैदराबाद के खतरनाक बल्लेबाज

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में कप्तान केन विलियमसन, निकोलस पूरन, एडेन मार्क्रम और राहुल त्रिपाठी अहम किरदार निभा सकते हैं. हैदराबाद के लिए पहले मैच में सबसे ज्यादा रन एडम मारक्रम (57) ने बनाए थे. जबकि दूसरे मैच में राहुल त्रिपाठी ने 44 और निकोलस पूरन ने 34 रन की पारी खेली थी. तीसरे मैच की बाद करें तो अभिषेक शर्मा ने 75 रनों की शानदार पारी खेली,

केन विलियमसन – मैच 66 , रन 1935
निकोलस पूरन – मैच 36 , रन 645
राहुल त्रिपाठी – मैच 65 , रन 1468
एडेन मार्क्रम – मैच 9 , रन 215

गुजरात के धमाकेदार बल्लेबाज

गुजरात टाइटंस की टीम के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या के अलावा डेविड मिलर, शुभमन गिल, मैथ्यू वेड और राहुल तेवतिया कभी भी गेम को पलटने की क्षमता रखते हैं. गुजरात के लिए पहले 3 मैचों में जलावा बिखेरने वाले हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, राहुल तेवतिया और सुभमन गिल ने अपनी विस्फोटक पारियों से अपने शानदार फॉर्म का परिचय दे दिया हैं.

हार्दिक पांड्या – मैच 95 , रन 1567
डेविड मिलर – मैच 92 , रन 2030
शुभमन गिल – मैच 61 , रन 1597
मैथ्यू वेड – मैच 6 , रन 59
राहुल तेवतिया – मैच 51 , रन 588

दोनों टीमों के अनुमानित खिलाड़ी

गुजरात टाइटंस -

मैथ्यू वेड
शुभमन गिल
साईं सुदर्शन
हार्दिक पांड्या
डेविड मिलर
राहुल तेवतिया
अभिनव मनोहर
रशीद खान
मोहम्मद शमी
लौकी फर्ग्युसन
दर्शन नालकंडे

सनराइजर्स हैदराबाद -

अभिषेक शर्मा
केन विलियमसन
राहुल त्रिपाठी
निकोलस पूरन
एडेन मार्क्रम
शशांक सिंह
वाशिंगटन सुंदर
मार्को जनसेन
भुवनेश्वर कुमार
टी नटराजन
उमरान मलिक

ये भी पढ़ें : Video TATA IPL 2022: ऋषभ पंत ने कीपर की तरफ हवा में उछालकर जोर से फेंका बल्ला, और फिर बॉल कैसे गई बाउंड्री के बाहर, देखें ये वीडियो

जरूर देखें : Most Fifties in IPL History: इन खिलाड़ियों ने आईपीएल में जमाए सबसे ज्यादा आर्धशतक

https://www.youtube.com/watch?v=jfGzaeZ5RO4

Tags

Share this story