TATA IPL 2022, GT vs SRH: गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के इन खतरनाक गेंदबाजों की होगी अग्निपरीक्षा

TATA IPL 2022, GT vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग के 15 वें सीजन में सोमवार को 21वां मैच गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीमों के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की गुजरात टाइटंस ने अब तक 3 मैच खेले हैं और उसे तीनों मैचों में जीत मिली है. गुजरात ने अपने पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 5 विकेट से हराया था. और अपने दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से हराया था. गुजरात ने तीसरे मैच में पंजाब किंग्स को रोमांचक मोड़ पर आ चुके मैच में 6 विकेट से हराया था.
अब तक सनराइजर्स हैदराबाद ने केन विलियम्सन (Kane Williamson) की कप्तानी में टूर्नामेंट में 3 मैच खेले है. हैदराबाद को 2 मैचों में हार मिली जबकि 1 मैच में जीत मिली है. हैदराबाद को पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के हाथों 61 रन से हराया था. उसे अपने दूसरे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स से 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. हैदराबाद ने तीसरे मैच में शानदार खेल दिखाते हुए 8 विकेट से करारी मात दी थी.
इस मैच में जहां गुजरात टाइटंस चौथी जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी तो वहीं दो हार के बाद जीत की पटरी पर लौटने वाली हैदराबाद भी अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी. तो आइए इससे पहले हम दोनों टीमों के खतरनाक गेंदबाजों के बारे में आपको बताते हैं.
गुजरात के बेहतरीन गेंदबाज
गुजरात टाइटंस की टीम का गेंदबाजी आक्रमण बहुत ज्यादा मजबूत दिखाई दे रहा है. टीम के अहम गेंदबाजों में मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्युसन, वरूण आरोन, राशिद खान जैसे बड़े नाम शामिल है.
गुजरात के पहले मैच में मोहम्मद शमी ने 3, वरूण आरोन ने 2 और राशिद खान ने भी 1 विकेट हासिल किया. दूसरे मैच में लॉकी फर्ग्यूसन ने 4, मोहम्मद शमी ने 3, राशिद खान और हार्दिक पांड्या ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.गुजरात के लिए तीसरे मैच में राशिद खान ने 3 जबकि मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या, लॉकी फर्ग्यूसन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
मोहम्मद शमी – मैच 80 , विकेट 85
लॉकी फर्ग्युसन – मैच 25 , विकेट 29
वरूण आरोन – मैच 56 , विकेट 44
राशिद खान – मैच 79 , विकेट 98
हैदराबाद के लाजबाव गेंदबाज
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमर मलिक और वाशिंगटन सुंदर अहम साबित हो सकते हैं. हैदराबाद के इन गेंदबाजों ने राजस्थान के खिलाफ अपने पहले मैच में अच्छी गेंदबाजी का नमूना पेश किया था.
जहां टी नटराजन और उमर मलिक ने 2-2 विकेट झटके थे तो वहीं भुवनेश्वर कुमार ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए 1 विकेट अपने नाम किया था. हैदराबाद के लिए दूसरे मैच में स्पिनर वाशिंगटन सुंदर 2 विकेट अपने नाम किए. चेन्नई के खिलाफ तीसरे मैच में वाशिंगटन सुंदर और टी नटराजन ने 2-2 जबकि भुवनेश्वर कुमार और एडन माक्ररम ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
भुवनेश्वर कुमार – मैच 135 , विकेट 144
टी नटराजन – मैच 27 , विकेट 26
उमर मलिक – मैच 6 , विकेट 4
वाशिंगटन सुंदर – मैच 45 , विकेट 31
दोनों टीमों के अनुमानित खिलाड़ी
गुजरात टाइटंस -
मैथ्यू वेड
शुभमन गिल
साईं सुदर्शन
हार्दिक पांड्या
डेविड मिलर
राहुल तेवतिया
अभिनव मनोहर
रशीद खान
मोहम्मद शमी
लौकी फर्ग्युसन
दर्शन नालकंडे
सनराइजर्स हैदराबाद -
अभिषेक शर्मा
केन विलियमसन
राहुल त्रिपाठी
निकोलस पूरन
एडेन मार्क्रम
शशांक सिंह
वाशिंगटन सुंदर
मार्को जनसेन
भुवनेश्वर कुमार
टी नटराजन
उमरान मलिक
ये भी पढ़ें : Video TATA IPL 2022: विराट कोहली को चढ़ा इतना गुस्सा कि जमीन पर दे मारा बैट, देखें वीडियो