TATA IPL 2022, GT Vs SRH: गुजरात और हैदराबाद के बल्लेबाजों के बीच होगी कांटे की जंग, देखें ये जबरदस्त आंक़ड़े

TATA IPL 2022, GT Vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग के 15 वें सीजन में वुधवार को 40वां मैच गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीमों के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.
इन दोनों टीमों के बीच हुए इस सीजन के पहले मुकाबले में हैदराबाद ने बाजी मारी थी. हैदराबाद ने गुजरात को 8 विकेट से हराया था.
जहां गुजरात की टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है तो वहीं हैदराबाद प्वाइंट्स टेबल में 2 नंबर पर है. तो इन दोनों तगड़ी टीमों के मैच से पहले हम आपको दोनों टीमों के खतरनाक बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं.
गुजरात के खतरनाक बल्लेबाज
गुजरात टाइटंस की टीम के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या के अलावा डेविड मिलर, शुभमन गिल और राहुल तेवतिया कभी भी गेम को पलटने की क्षमता रखते हैं. गुजरात के लिए पहले 4 मैचों में अपना जलवा बिखेरते हुए इन सभी विस्फोटक बल्लेबाजों ने अपने शानदार फॉर्म का परिचय दे दिया हैं.
हार्दिक पांड्या – मैच 6 , रन 295
शुभमन गिल – मैच 7 , रन 207
डेविड मिलर – मैच 7 , रन 220
राहुल तेवतिया – मैच 7 , रन 96
हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज
टाटा आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी का दारोमदार कप्तान केन विलियमसन, निकोलस पूरन, एडेन मार्क्रम और राहुल त्रिपाठी पर है. अब तक खेले गए मैचों में इन सभी बल्लेबाजों ने अपने खूब रंग दिखाए हैं
केन विलियमसन – मैच 7 , रन 143
निकोलस पूरन – मैच 7 , रन 113
राहुल त्रिपाठी – मैच 7 , रन 205
एडेन मार्क्रम – मैच 7 , रन 212
दोनों टीमों का अब तक का सफर
गुजरात टाइटंस ने कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में अब तक 7 मैच खेले हैं. जिसमें उसे 6 मैचों में जीत और 1 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है. गुजरात अब तक इस सीजन की पहली ऐसी टीम है जिसे सिर्फ 1 मैच में हार मिली है. इस वक्त गुजरात की टीम के 12 प्वाइंट्स हैं और वो प्वाइंट्स टेबल में नंबर 1 पर कब्जा जमाए हुए है.
केन विलियमसन (Kane Williamson) की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन में अब तक 7 मैच खेले हैं. हैदराबाद को 5 मैचों में जीत जबकि 2 मैचों में हार का समाना करना पड़ा है. इसीके चलते एसआरएच प्वाइंट्स टेबल 10 अंकों के साथ नंबर 3 पर मौजूद है
दोनों टीमों के अनुमानित खिलाड़ी
GT: शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (स), डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल और लॉकी फर्ग्यूसन.
SRH: अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (सी), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, जगदीश सुचित/वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन.
ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022, DC Vs PBKS: दिल्ली की दहाड़ के आगे बेबस दिखे पंजाब के किंग्स, एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से मिली करारी हार