TATA IPL 2022, GT vs SRH: गुजरात टाइटंस के विजय रथ को क्या रोक पाएंगी सनराइजर्स हैदराबाद, जानें मैच की पूरी डिटेल

 
TATA IPL 2022, GT vs SRH: गुजरात टाइटंस के विजय रथ को क्या रोक पाएंगी सनराइजर्स हैदराबाद, जानें मैच की पूरी डिटेल

TATA IPL 2022, GT vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग के 15 वें सीजन में सोमवार को 21वां मैच गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीमों के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.

दोनों टीमों का अब तक का सफर

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की गुजरात टाइटंस ने अब तक 3 मैच खेले हैं और उसे तीनों मैचों में जीत मिली है. गुजरात ने अपने पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 5 विकेट से हराया था. और अपने दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से हराया था. गुजरात ने तीसरे मैच में पंजाब किंग्स को रोमांचक मोड़ पर आ चुके मैच में 6 विकेट से हराया था.

अब तक सनराइजर्स हैदराबाद ने केन विलियम्सन (Kane Williamson) की कप्तानी में टूर्नामेंट में 3 मैच खेले है. हैदराबाद को 2 मैचों में हार मिली जबकि 1 मैच में जीत मिली है. हैदराबाद को पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के हाथों 61 रन से हराया था. उसे अपने दूसरे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स से 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. हैदराबाद ने तीसरे मैच में शानदार खेल दिखाते हुए 8 विकेट से करारी मात दी थी.

WhatsApp Group Join Now

पिच रिपोर्ट (Pitch report)

डी वाई पाटिल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों को भी मदद करती है. इस पिच पर अक्सर तेज उछाल भी देखने को मिलता है. यहां का औसत स्कोर 160-170 है. इस पिच का न्यूनतम स्कोर 82 रन हैं तो उच्चतम स्कोर 190 रन है. यहां कम स्कोर के मुकाबले ज्यादा देखने को मिल सकते हैं.

डी वाई पाटिल स्टेडियम में अब तक 7 मैच खेले गए हैं. जिसमें दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने ज्यादा मैच जीते हैं. यहां हुए पहले मैच में आरसीबी से मिले 205 रन के लक्ष्य को पंजाब किंग्स ने चेज करते हुए हासिल कर मैच जीत लिया था. इसके बाद दूसरे मैच में यहां कोलकाता पहले बल्लेबाजी करते हुए 128 रनों पर आउट हो गई थी. इस मैच को आरसीबी ने चेज करते हुए 3 विकेट से जीत लिया था.

इस मैदान पर तीसरे मुकाबले में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 194 रन बनाए थे और मुंबई को 23 रनों से हराया था. यहां हुए चौथे मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराजर्स हैदराबाद को 170 का टारगेट दिया था और लखनऊ ने हैदराबाद को 14 रनों से हरा दिया. यहां हुए पांचवें मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने चेज करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराया. सातवें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई से मिले 155 रनों के टारगेट को चेज कर उसे 8 विकेट से हरा दिया था.

मैच पर मौसम का असर

डी वाई पाटिल स्टेडियम के मौसम की बात करें तो यहां का अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. यहां 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलने की उम्मीद जताई जा रहीं हैं. यहां पर मौसम एक दम साफ रहेगा. बरिश होने की कोई भी संभवना नहीं है लेकिन बादल छने की उम्मीद जताई जा रही है.

दोनों टीमों के अनुमानित खिलाड़ी

गुजरात टाइटंस -

मैथ्यू वेड
शुभमन गिल
साईं सुदर्शन
हार्दिक पांड्या
डेविड मिलर
राहुल तेवतिया
अभिनव मनोहर
रशीद खान
मोहम्मद शमी
लौकी फर्ग्युसन
दर्शन नालकंडे

सनराइजर्स हैदराबाद -

अभिषेक शर्मा
केन विलियमसन
राहुल त्रिपाठी
निकोलस पूरन
एडेन मार्क्रम
शशांक सिंह
वाशिंगटन सुंदर
मार्को जनसेन
भुवनेश्वर कुमार
टी नटराजन
उमरान मलिक

ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022, LSG Vs RR: राजस्थान ने रोमांचक मुकाबले में लखनऊ को 3 रनों से हराया, चहल ने झटके 4 विकेट

जरुर देखें : Most Fifties in IPL History: इन खिलाड़ियों ने आईपीएल में जमाए सबसे ज्यादा आर्धशतक

https://www.youtube.com/watch?v=jfGzaeZ5RO4

Tags

Share this story