TATA IPL 2022: पंजाब किंग्स के आगे लड़खड़ाई गुजरात टाइटंस, 8 विकेट खोकर बनाए 143 रन

TATA IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 15 का 48वां मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच खेला जा रहा है. गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए हैं.
गुजरात टाइटंस ने कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. पंजाब किंग्स ने कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) अपनी टीम के साथ पहले गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे.
गुजरात की शुरूआत अच्छी नहीं रही और सिंगल चुराने के चलते शुबमन गिल डायरेक्ट हिट थ्रो पर 9 रन आउट हो गए. रिधिमान साहा भी 21 रन बनाकर कागिसो रबाडा की गेंद पर मयंक अग्रवाल के हाथों कैच आउट हुए. इसके बाद हार्दिक पांड्या 1, डेविड मिलर 11, राहुल तेवतिया 11, राशिद खान 0, प्रदीप सांगवान 2, लॉकी फर्ग्युसन 5 रन बनाकर आउट हुए.
गुजरात के लिए साईं सुदर्शन ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 50 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के के साथ 65 रन की बेहतरीन पारी खेली. पंजाब के लिए संदीप शर्मा ने पावर प्ले में 3 ओवरों में सिर्फ 13 रन दिए. इसके साथ ही कगीसो रबाडा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाया.
ये भी पढ़ें : Video TATA IPL 2022: Rashid Khan ने बल्ले से इस कदर मचाई तबाही कि घायल हो गए फैंस, देखें वीडियो