TATA IPL 2022: बड़े मैच के लिए हार्दिक और संजू ने कस ली कमर, जानें दोनों टीमों की मजबूत प्लेइंग 11

TATA IPL 2022 का क्वालीफ़ायर 1 (Qualifier 1) गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच मंगलवार यानी 24 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम (Eden Gardens Stadium) में शाम 7:30 बजे से खेला जाने वाला है. इस मैच में जीतने वाली टीम TATA IPL 2022 के फाइनल में प्रवेश कर जाएगी. तो आइए इस मैच से पहले हम दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन के बारे में आपको बताते हैं.
गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) इस बड़े मैच के लिए अपनी बेस्ट टीम को मैदान में उतरना चाहेंगे. क्योंकि इस मैच को जीतते ही फाइनल की चाबी गुजरात के हाथ लग जाएगी. गुजरात की टीम की बल्लेबाजी को शुबमन गिल, रिधिमान साहा, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर मजबूती है तो वहीं उसकी गेंदबाजी को मोहम्मद शमी, राशिद खान और लॉकी फर्ग्युसन लाजबाव बनाते हैं. गुजरात शायद ही इस बड़े मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव करेगी.

राजस्थान रॉयल्स ने जिस तरह अपना अंतिम लीग मैच जीतकर शान से प्लेऑफ में प्रवेश किया था उसके बाद लगता नहीं कि इस मैच कोई बदलाव होगा. टीम पिछले मैच की विनिंग टीम के साथ ही इस बड़े मैच में उतरना चाहेगी. राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन, देवदत्त पडीक्कल और शिमरॉन हेटमायर बल्ले से आग उगल रहे हैं तो ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा और पर्पल कैप के बादशाह युजवेंद्र चहल गेंदबाजी को धारधार बना रहे हैं.

GT और RR की अनुमानित टीमें
GT - रिधिमान साहा, शुबमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविसरिनिवासन साई किशोर, लॉकी फर्ग्युसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी.
RR - यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन, देवदत्त पडीक्कल, शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, आर आश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, ओबेद मैककॉय.
ये भी पढ़ें : कल कहां, किसके बीच और कितने बजे होगा, फाइनल के लिए संग्राम, जानें पूरी डिटेल्स