TATA IPL 2022: संजू के शेरों से 24 मई को लड़ेंगे हार्दिक के वीर, देखें ये शानदार वायरल Video
TATA IPL 2022: संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने चार साल बाद चेन्नई को अपने अंतिम लीग मैच में हारकर प्लेऑफ में जगह बना ली है. राजस्थान की टीम अपना सफर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर खत्म किया है. जिसकी वजह से उसे अब फाइलन तक पहुंचने के लिए दो मौके मिलेंगे. राजस्थान की टीम 24 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम (Eden Gardens Stadium) में शाम 7:30 बजे से क्वालीफ़ायर 1 (Qualifier 1) खेलेगी. जहां रास्थान रॉयल्स का सामना आईपीएल टॉपर गुजरात टाइटंस ने होने वाला है.
अब तक संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने 14 मैच खेले हैं. राजस्थान ने 9 मैचों में जीत और 5 मैचों में हार का सामना किया है. आरआर 18 प्वाइंट्स के साथ प्वाइंट्स टेबल में 2 नंबर हैं. इस साल प्लेऑफ में जगह बनाने वाली राजस्थान रॉयल्स तीसरी टीम बनी है.
राजस्थान की टीम अगर इस क्वालीफ़ायर 1 को जीत जाती है तो उसे सीधा आईपीएल के फाइनल में जगह मिलेगी. राजस्थान की टीम अगर ये मैच हार भी गई तो फैंस को चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि फिर टीम को एक और मौका मिलेगा. जहां वो 25 मई को होने वाले एलिमिनेटर (Eliminator) की विनर से क्वालीफ़ायर 2 (Qualifier 2) खेलेगी. इस हिसाब से टीम के पास फाइनल में पहुंचने के लिए एक नहीं दो-दो मौके मिलने वाले हैं.
राजस्थान की टीम चेन्नई पर मिली जीत और प्लेऑफ में पहुंचने के बाद खुशी के मूड में दिखाई दे रही है. टीम के खिलाड़ियों का इस जीत का जश्न मनाते हुए एक वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो राह है. जिस पर राजस्थान के फैंस अपना प्यार लूटाते हुए दिख रहे हैं.
इस वीडियो को टीम के ऑफिशियल अकाउंट से पोस्ट किया गया है और इसका कैप्शन दिया गया है. प्लेऑफ मूड, इस वीडियो में आप टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को खुशी से झूमता हुआ देख सकते हैं. पडिक्कल के बाद टीम के अन्य खिलाड़ी प्लेऑफ में पहुंचने की खुशी मनाते हुए दिख रहे हैं.
राजस्थान की टीम आईपीएल 1 की विजेता है. टीम आईपीएल का पहला सीजन जीतने के बाद ट्रॉफी अपने नाम करने का कारनामा कभी दोहरा नहीं पाए है. अब टीम के पास पूरा मौका है कि वो राजस्थान रॉयल्स के फैंस को आईपीएल की ट्रॉफी जीत के तौर पर भेंट करे. क्योंकि फैंस ने टीम का हर मुश्किल वक्त मे साथ दिया है. संजू की सैना भी अपनी करम आईपीएल की ट्रॉफी उठाने के लिए कंस चुकी है.
ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022: 25 मई के लिए कितनी तैयार है KL Rahul की Lucknow Super Giants, देखें ये जबरदस्त Video