TATA IPL 2022: हार्दिक का दिखा बहुबली अवतार, गेंद की वजह बल्ले को कराई आकाश की शहर, देख वाइफ नताश हुईं हैरान - Video

  
TATA IPL 2022: हार्दिक का दिखा बहुबली अवतार, गेंद की वजह बल्ले को कराई आकाश की शहर, देख वाइफ नताश हुईं हैरान - Video

गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)  का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उनकी पत्नी नताशा स्तांकोविक (Nataša Stanković) का रिएक्शन देखते हैं बनाता है. इस वीडियो में आप अंपायर को भी शामिल पाएंगे. हार्दिक के वीडियो को सोशल मीडया पर फैंस जमकर कमेंट और लाइक कर रहे हैं.

ये पूरी घटना TATA IPL 2022 का 67वां मैच की है. ये मैच गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीमो के बीच मुंबई के वानखेडें स्टेडियम में खेला गया. इस मैच की पहली पारी में गुजरात का दूसरा विकेट गिरने के बाद 4 नंबर पर क्रीज पर आए हार्दिक ने बीच मैदान पर बवाल मचा दिया.

ये वाक्या गुजरात की पारी के दसवें ओवर की आखिरी गेंद पर कैमरे में कैद हो गया. इससे एक गेंद पहले हार्दिक ने एक जोरदार गंगनचुबी छक्का जड़ा था. हार्दिक ने जैसे ही मैक्सवेल की अंतिम गेंद पर छक्का लगाने के लिए जोर से बाजूएं घुमाई वैसे ही उनके हाथ से बल्ला छूट गया. हार्दिक का बल्ला तेज रफ्तार से लेग अंपायर के पास जाकर गिरा.

हार्दिक का बल्ला अगर अंपायर को लग जाता तो कुछ भी हो सकता था. जब ये पूरी घटना हुई उस समय हार्दिक 16 गेंदों में 20 रन बनाकर खेल रहे थे. ये पूरा वाक्या देख स्टेंड्स में बैठीं उनकी पत्नी नताशा हैरान रह गईं और तभी उनका ये रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया. नताशा ने अपने मुंह पर हाथ रखकर अजीबो-गरीब रिएक्शन दिया. जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

https://twitter.com/ReemaMalhotra8/status/1527301684917342208?s=20&t=nA-2ShtFkD73zAKgZ-a1qw

इस मैच में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 168 रन बनाए हैं. आरसीबी ने 169 रनों का पीछा करते हुए 18.4 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर 8 विकेट से गुजरात को हरा दिया. 

ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022: कोहली के धमाके से बैंगलोर ने 8 विकेट से जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें रखीं बरकरार

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी