TATA IPL 2022: KKR और LSG के इन गेंदबाजों के खौफ के आगे अच्छे-अच्छे बल्लेबाज मांगते हैं पानी

 
TATA IPL 2022: KKR और LSG के इन गेंदबाजों के खौफ के आगे अच्छे-अच्छे बल्लेबाज मांगते हैं पानी

TATA IPL 2022 में बुधवार को आईपीएल का 66वां मैच लखनऊ सुपर जायट्ंस (Lucknow Super Giants) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाने वाला है.

इस मैच को जीतकर जहां लखनऊ अपना स्थान प्लेऑफ में पक्का कर लेगी तो अगर कोलकाता इस मैच को हार जाती है तो वो पूरी तरह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी. आइए इस मैच से पहले हम आपको दोनों टीमों के प्रमुख गेंदबाजों के बार में बताते हैं.

लखनऊ के शानदार गेंदबाज

लखनऊ सुपर जॉयंट्स के लिए आईपीएल सीजन 2022 के 5 मैचों में तेज गेंदबाज अवेश खान, जेसन होल्डर और स्पिनर रवि विश्नोई ने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

अवेश खान – मैच 11 , विकेट 17
जेसन होल्डर – मैच 11 , विकेट 14
रवि विश्नोई – मैच 12 , विकेट 11
कृणाल पंड्या – मैच 13 , विकेट 9

WhatsApp Group Join Now

कोलकाता के लाजबाव गेंदबाज

इस सीजन केकेआर की टीम का तेज गेंदबाजी आक्रमण उमेश यादव (Umesh yadav), पैट कमिंस और टीम साउथी ने संभाला हुआ है. तो वहीं स्पिन गेंदबाजी में भी वरुण चक्रवर्थी और सुनील नारायण जलवा देखने को मिल रहा है.

उमेश यादव – मैच 11 , विकेट 16
वरूण चक्रवर्ती – मैच 10 , विकेट 6
टिम साउथी – मैच 8 , विकेट 14

इस सीजन दोनों टीमों का सफर

लखनऊ सुपर जायट्ंस ने कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में अब तक 13 मैच खेले हैं. जिसमें उसे 8 मैचों में जीत और 5 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है. इस वक्त लखनऊ की टीम के 16 प्वाइंट्स हैं और वो अंक तालिका में 3 नंबर पर बनी हुई है.

TATA IPL 2022: KKR और LSG के इन गेंदबाजों के खौफ के आगे अच्छे-अच्छे बल्लेबाज मांगते हैं पानी

कोलकाता नाइट राइडर्स ने कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी में अब तक 13 मैच खेले हैं. जिसमें उसे 6 मैचों में जीत और 7 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है. इस वक्त केकेआर की टीम के 12 प्वाइंट्स के साथ प्वाइंट्स टेबल में 6 नंबर हैं.

TATA IPL 2022: KKR और LSG के इन गेंदबाजों के खौफ के आगे अच्छे-अच्छे बल्लेबाज मांगते हैं पानी

दोनों टीमों के अनुमानित खिलाड़ी

LSG – क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, जेसन होल्डर, दुशमंथा चमीरा, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई.

KKR – एरोन फिंच/वेंकटेश अय्यर, बाबा इंद्रजीत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, टिम साउदी, शिवम मावी, अनुकुल रॉय, उमेश यादव.

ये भी पढ़ें : Video TATA IPL 2022: Rashid Khan ने बल्ले से इस कदर मचाई तबाही कि घायल हो गए फैंस, देखें वीडियो

Tags

Share this story