TATA IPL 2022: जूनियर मलिंगा ने डेब्यू मैच की पहली ही गेंद पर गिल को किया चित, फैंस को दिलाई लथिस मलिंगा की याद - Video

 
TATA IPL 2022: जूनियर मलिंगा ने डेब्यू मैच की पहली ही गेंद पर गिल को किया चित, फैंस को दिलाई लथिस मलिंगा की याद - Video

TATA IPL 2022 में सुपर संडे को हबल हेडर का पहला और इस सीजन का 62वां मैच गुजरात टाइटंस  (Gujarat Titans) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया.

इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस वीडियो को देख फैंस को श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज और राजस्थान के गेंबाजी कोच लथिस मलिंगा (Lasith Malinga) की याद आ गई.

दरअसल इस मैच में श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) को चेन्नई ने एडम मिल्ने के चोटिल होने के बाद टीम में शामिल किया गया था. उन्हें महेश तीक्षणा की जगह खेलने का मौका मिला. ये उनका आईपीएल में डेब्यू मैच था और उन्होंने इस मैच में निराश नहीं किया.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/PrishonH/status/1525826825611382784?s=20&t=SKReRvtYSuEuZbRM5tiY1A

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

आपको बता दें कि पथिराना का गेंदबाजी करने का तरीका हूबहू लथिस मलिंगा से मिलता है. पथिराना का एक्शन देख फैंस एक बार चौंक गए थे कि मलिंगा कहां से गेंदबाजी करने आ गए. पथिराना का ये डेब्यू मैच किसी सपने के पूरे होने जैसा था. उन्होंने अपनी स्पेल की पहली ही गेंद पर सेट बल्लेबाज शुबमन गिल को 18 रन के स्कोर पर आउट कर दिया.

https://twitter.com/Cricketracker/status/1525824007614111745?s=20&t=SKReRvtYSuEuZbRM5tiY1A

इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए. गुजरात ने 134 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 137 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. इसी के साथ गुजरात ने चेन्नई को 7 विकेट से हरा दिया.

ये भी पढ़े : Team India: कपिल देव से लेकर मोहम्मद शमी तक, वनडे हैट्रिक लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट देखें

Tags

Share this story