TATA IPL 2022: पिछले सीजन के फ्लॉफ प्लेयर इस साल मचा रहें हैं धमाल, जानें इन सभी के नाम

TATA IPL 2022: आईपीएल का 15वां सीजन इन दिनों खूब धूम मचा रहा है. देश और विदेशों में भी आईपीएल एक चर्चा का विषय बना हुआ है. इस समय चारों तरफ बस यहीं बाते हो रहीं हैं कि किसने किसको आउट किया, किसने किसको कितना लंबा छक्का जड़ा और किसने सबसे बेहतरीन कैच पकड़ा.
इन सभी बतों से दूर आज हम आपको आईपीएल में अपने प्रदर्शन के दम पर जलवा बिखेर रहे कुछ ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बातने बाले हैं. जो पिछले सीजन मैच खेलने तक के लिए तरस गए थे लेकिन इस सीजन अपने धारधार प्रदर्शन से खूब तरीफें लूट रहे हैं.
1 - कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)
इस कड़ी में सबस पहला नाम दिल्ली कैपिटल्स के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का आता है. आईपीएल 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने उन्हें एक भी मैच में प्लेइंग इलेवन में भी जगह नहीं दी थी.
कुलदीप ने 2019 में 9 मैच खेले थे और 2020 में 5 मैचों में वो टीम का हिस्सा थे. इस सीजन उन्होंने दमदार प्रदर्शन करते हुए अब तक 8 मैचों में 17 विकेट हासिल कर लिए हैं. कुलदीप इस सीजन 2 बार 4-4 विकेट हासिल कर चुके हैं.
2 - उमेश यादव (Umesh Yadav)
उमेश यादव (Umesh Yadav) ने आईपीएल 2020 और 2021 में बहुत बुरा दौर देखा है. जहां 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें सिर्फ 2 मैच खिलाए थे तो वहीं 2021 में दिल्ली कैपिटल्स ने उमेश को खरीद तो लिया लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने को नहीं दिया.
आईपीएल 2022 में उमेश यादव कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं और अपने घातक प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर उन्होंने खीचा हैं. उमेश इस सीजन में अब तक 9 मैचों में 14 विकेट ले चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 1 बार 4 विकेट भी हासिल किए हैं.
3 - उमरान मलिक (Umran Malik)
सनराइजर्स हैदराबाद ने उमरान मलिक (Umran Malik) जैसी प्रतिभा को आईपीएल के पिछले सीजन में बैंच पर बैठाए रखा और मात्र तीन मैच खेलने को दिए. इस सीजन उमरान ने अपनी तेज रफ्तार से ना सिर्फ सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है बल्कि बल्लेबाजों की खूब गिल्लियां भी बिखेरी हैं.
उमरान ने 2021 में 3 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 2 विकेट हासिल किए थे. मलिक इस सीजन अब तक 8 मैचों में 15 विकेट झटक चुके हैं. उन्होंने एक बार 4 जबकि एक बार 5 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उन्होंने 153.1 की तेजी के साथ लगातार गेंदबाजी की है.
इस आईपीएल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में कुलदीप यादव 2 नंबर पर, उमरान मलिक 3 नंबर पर और उमेश यादव 5 नंबर पर अभी बने हुए हैं. जबकि पर्पल कैप इस वक्त राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के पास है. चहल ने अब तक 8 मैचों में 18 विकेट अपने नाम किए हैं.
ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022, RCB Vs MI: अनुज रावत और विराट कोहली के धमाके में उड़ा मुंबई, MI को मिली लगातार चौथी हार