TATA IPL 2022, LSG vs DC: लखनऊ के मजबूत बल्लेबाजी क्रम के आगे क्या टिक पाएगी कमजोर दिल्ली, पढें पूरी खबर

लखनऊ के इन बल्लेबाजों पर होगी नजर
लखनऊ सुपर जॉयंट्स टीम के लिए अहम बल्लेबाज कप्तान केएल राहुल, मनीष पांडे, क्विंटोन डिकॉक और एविन लुईस साबित हो सकते हैं. ये सभी खिलाड़ी भले ही पहले मैच में अपना जलवा नहीं बिखेर पाए पर आने वाले मैचों में ये किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धुलाई करने में सक्षम हैं.
लखनऊ के लिए पहले मैच में दीपक हुड्डा ने 54 और आयुष बिदोनी ने 55 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी. तो चेन्नई के खिलाफ दूसरे मैच में कप्तान केएल राहुल ने 40, क्विंटन डी कॉक ने 61 और एविन लुईस ने धमाकेदार 55 रनों की पारी खेली थी. वहीं तीसरे मैच में भी केएल राहुल और दीपक हुड्डा जमकर दहाड़े थे. राहुल ने 68 और हुड्डा ने 51 रन की आतिशी पारी खेली थी.
केएल राहुल – मैच 97 , रन 3381
क्विंटन डिकॉक – मैच 80 , रन 2325
दीपक हुड्डा – मैच 83 , रन 904
एविन लुईस – मैच 24 , रन 647
दिल्ली के लाजबाव बल्लेबाज
दिल्ली कैपिटल्स के खतरनाक बल्लेबाजों में कप्तान ऋषभ पंत और पृथ्वी शॉ का नाम शुमार है. दिल्ली की टीम के लिए पहले मैच में जिस तरह ललित यादव ने 48 और अक्षर पटेल ने 38 रनों की पारी खेल टीम को मैच जीतया, उसेस ये तो साफ हो गया है कि दिल्ली का बैटिंग ऑर्डर बहुत डीप है.
ऋषभ पंत – मैच 86 , रन 2522
पृथ्वी शॉ – मैच 55 , रन 1353
ललित यादव – मैच 9 , रन 141
दोनों टीमों के अनुमानित खिलाड़ी
राजस्थालखनऊ सुपर जायंट्स –
केएल राहुल
क्विंटन डी कॉक
एविन लुईस
मनीष पांडे
दीपक हुड्डा
आयुष बडोनी
क्रुणाल पांड्या
जेसन होल्डर
एंड्रयू टाय
अवेश खान
रवि बिश्नोई
दिल्ली कैपिटल्स -
पृथ्वी शॉ
डेविड वार्नर
केएस भरत या मनदीप सिंह
ऋषभ पंत
रोवमैन पॉवेल
ललित यादव
अक्षर पटेल
शार्दुल ठाकुर
कुलदीप यादव
एनरिक नॉर्टजे
मुस्तफिजुर रहमान
ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022: इस गेंदबाज की धांसु गेंदबाजी ने बल्लेबाज को किया चारों खाने चित, जाने पूरा मामला