TATA IPL 2022, LSG vs MI: जब ये बल्लेबाज मारते हैं लंबे-लंबे छक्के तो अच्छे-अच्छे गेंदबाद हो जाते हैं भौचक्के

TATA IPL 2022, LSG vs MI: टाटा आईपीएल 2022 में शानिवार को हबल हेडर का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और लखनऊ सुपर जायट्ंस (Lucknow Super Giants) के बीच खेला जाएगा. ये मुंबई की टीम का छठवां मुकाबला होगा. मुबई को अभी तक इस टूर्नामेंट में एक भी जीत नसीब नहीं हुई है.
जहां इस मैच को जीतकर लखनऊ की टीम अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी तो वहीं मुंबई इंडियंस की टीम इस मैच में जीत हासिल कर प्वाइंट्स टेबल में अपना खाता खोलना चाहेगी. तो आइए इस मैच से पहले हम आपको दोनों टीमों के विस्फोटक बल्लेबाजों के बारें में बताते हैं.
मुंबई इंडियंस के खतरनाक बल्लेबाज
इस सीजन के 5 मैचों में मुंबई इंडियंस के लिए कप्तान रोहित शर्मा, ईशान किशन, सूर्य कुमार यादव, कीरोन पोलार्ड और तिलक वर्मा ने अपनी धमाकेदार पारियों का जलवा खूब दिखाया है.
रोहित शर्मा – मैच 5, रन 108
ईशान किशन – मैच 5 , रन 178
सूर्य कुमार यादव – मैच 3 , रन 163
कीरोन पोलार्ड – मैच 5 , रन 57
तिलक वर्मा – मैच 5 , रन 157
लखनऊ सुपर जॉयंट्स विस्फोटक बल्लेबाज
लखनऊ सुपर जॉयंट्स के लिए आईपीएल 2022 के 5 मैचों में कप्तान केएल राहुल, क्विंटोन डिकॉक, एविन लुईस, दीपक हुड्डा और आयुष बिदोनी अपने बल्ले से रनों की बरसात कर रहे हैं. ये सभी बल्लेबाज अब तक टीम को समय-समय पर अपने दम जीत दिला चुके हैं.
केएल राहुल – मैच 5 , रन 132
क्विंटन डिकॉक – मैच 5 , रन 188
दीपक हुड्डा – मैच 5 , रन 155
आयुष बिदोनी – मैच 5 , रन 107
एविन लुईस – मैच 4 , रन 71
दोनों टीमों का अब तक का सफर
लखनऊ सुपर जायट्ंस ने कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में अब तक 5 मैच खेले हैं. जिसमें उसे 3 मैचों में जीत और 2 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है. इस वक्त लखनऊ की टीम के 6 प्वाइंट्स हैं.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में अब तक 5 मैच खेले हैं. मुंबई को इन पांचों मैचों में हार का समाना करना पड़ा है. इसीके चलते पांच बार की आईपीएल विजेता मुंबई की टीम प्वाइंट्स में नंबर 10 पर है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
एमआई - रोहित शर्मा, ईशान किशन, डेवाल्ड ब्रेविस, टिम डेविड, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड, जयदेव उनादकट,मयंक मार्कंडे, जसप्रीत बुमराह, तयमल मिल्स.
एलएसजी - लोकेश राहुल, क्विंटन डिकॉक, मनीष पांडे, जेसन होल्डर, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, दुष्मंत चमीरा, अवेश खान, रवि बिश्नोई.
ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022, KKR VS SRH: नितीश राणा और आंद्रे रसेल ने खेलीं धमाकेदार पारियां, हैदराबाद को दिया 176 का टारगेट