TATA IPL 2022, LSG vs RCB: लखनऊ और बैंगलोर के इन विस्फोटक बल्लेबाजों से बच कर रहना चाहेंगे गेंदबाज

  
TATA IPL 2022, LSG vs RCB: लखनऊ और बैंगलोर के इन विस्फोटक बल्लेबाजों से बच कर रहना चाहेंगे गेंदबाज

TATA IPL 2022, LSG vs RCB: लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच आईपीएल (TATA IPL 2022) का 31वां मैच मंगलवार को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे खेला जाने वाला है.

जहां लखनऊ ने अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को धूल चटाई थी तो वहीं बैंगलोर ने भी दिल्ली को मात दी थी. इस हिसाब से ये दोनों टीमें आज होने वाले मैच को जीतकर अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेंगी. तो आइए इससे पहले हम इन दोनों टीमों के आक्रमक बल्लेबाजों के बारे में बात करते हैं.

LSG के विस्फोटक बल्लेबाज

लखनऊ सुपर जॉयंट्स के लिए आईपीएल 2022 के 5 मैचों में कप्तान केएल राहुल, क्विंटोन डिकॉक, एविन लुईस, दीपक हुड्डा और आयुष बिदोनी अपने बल्ले से रनों की बरसात कर रहे हैं. ये सभी बल्लेबाज अब तक टीम को समय-समय पर अपने दम जीत दिला चुके हैं.

केएल राहुल – मैच 6 , रन 235
क्विंटन डिकॉक – मैच 6 , रन 212
दीपक हुड्डा – मैच 6 , रन 170
आयुष बिदोनी – मैच 6 , रन 107
एविन लुईस – मैच 4 , रन 71

RCB के खतरनाक बल्लेबाज

आरसीबी की टीम के अहम बल्लेबाजों की बात करें तो उसमें विराट कोहली (Virat Kohli), फाफ डू प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक का नाम शामिल है. बैंगलोर को अब तक के मैचों में जीत दिलाने में इन सभी बल्लेबाजों की विस्फोटक पारियों का ही महत्वपूर्ण योगदान रहा है .

विराट कोहली – मैच 6 , रन 119
फाफ डू प्लेसिस – मैच 6 , रन 154
दिनेश कार्तिक – मैच 6 , रन 197
ग्लेन मैक्सवेल – मैच 3 , रन 89

दोनों टीमों का अब तक का सफर

लखनऊ सुपर जायट्ंस ने कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में अब तक 6 मैच खेले हैं. जिसमें उसे 4 मैचों में जीत और 2 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है. इस वक्त लखनऊ की टीम के 8 प्वाइंट्स हैं और वो अंक तालिका में तीसरे नंबर पर बनी हुई है.

फाफ डू प्लेसिस (Faf du Plessis) की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस सीजन में अब तक 6 मैच खेले हैं. आरसीबी को 4 मैचों में जीत जबकि 2 मैचों में हार का समाना करना पड़ा है. इसीके चलते आरसीबी प्वाइंट्स टेबल में 8 अंकों के साथ नंबर 4 पर मौजूद है.

लखनऊ और बैंगलोर के अनुमानित खिलाड़ी

LSG - लोकेश राहुल, क्विंटन डिकॉक, मनीष पांडेय, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, आयुष बदोनी, जेसन होल्डर, दुष्मंत चमीरा, आवेश खान, रवि बिश्नोई.

RCB - फाफ डुप्लेसिस, अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, वणिंदो हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड

ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022: Delhi Capitals पर छाया कोरोना का साया, इस खिलाड़ी के अस्पताल में भर्ती होने पर गुस्साए फैंस ने की IPL बंद करने की मांग

जरूर देखें : IPL 2022: मैच हारने के बाद क्यों ट्रोल होने लगे राजस्थान रॉयल्स के ये युवा खिलाड़ी?

https://www.youtube.com/watch?v=17d8LXm_MEQ

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी