TATA IPL 2022, LSG vs RR: इन बल्लेबाजों के आक्रमण के आगे क्यों नहीं टिक पाते गेंदबाज, जानें असली वजह

 
TATA IPL 2022, LSG vs RR: इन बल्लेबाजों के आक्रमण के आगे क्यों नहीं टिक पाते गेंदबाज, जानें असली वजह

TATA IPL 2022, LSG vs RR: आईपीएल सीजन 15 में रविवार को डबल हेडर का दूसरा मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच मुंबई में खेला जाएगा.

मैच का समय और मैदान

मैच नंबर – 20
मैच स्थान – मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम
मैच का समय – शाम 7:30 बजे

लखनऊ के इन बल्लेबाजों पर होगी नजर

लखनऊ सुपर जॉयंट्स टीम के लिए अहम बल्लेबाज कप्तान केएल राहुल, मनीष पांडे, क्विंटोन डिकॉक और एविन लुईस साबित हो सकते हैं.लखनऊ के लिए पहले मैच में दीपक हुड्डा ने 54 और आयुष बिदोनी ने 55 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी. तो चेन्नई के खिलाफ दूसरे मैच में कप्तान केएल राहुल ने 40, क्विंटन डी कॉक ने 61 और एविन लुईस ने धमाकेदार 55 रनों की पारी खेली थी.

WhatsApp Group Join Now

वहीं तीसरे मैच में भी केएल राहुल और दीपक हुड्डा जमकर दहाड़े थे. राहुल ने 68 और हुड्डा ने 51 रन की आतिशी पारी खेली थी. चौथे मैच में दिल्ली के खिलाफ सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 80 रनों की धमाकेदार पारी खेली.

केएल राहुल – मैच 98 , रन 3405
क्विंटन डिकॉक – मैच 81 , रन 2405
दीपक हुड्डा – मैच 84 , रन 915
एविन लुईस – मैच 25 , रन 652

राजस्थान के खतरनाक बल्लेबाज

राजस्थान रॉयल्स के प्रमुख बल्लेबाजों में जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, कप्तान संजू सैमसन और शिमरोन हेटमायर शामिल है. राजस्थान का बल्लेबाजी क्रम किसी भी टीम के गेंदबाजी क्रम को धूल चटाने में सक्षम हैं.

हैदराबाद के खिलाफ अपने पहले मैच में जोस बटलर ने 35, संजू सैमसन ने 55, देवदत्त पडिक्कल ने 41 और शिमरोन हेटमायर ने 33 रन बनाकर अपने बेहतरी फॉर्म का परिचय दिया था.

इसके बाद इस फॉर्म को बरकरार रखते हुए जोस बटलर ने अपने दूसरे मैच में मुंबई के खिलाल आतिशी 100 रनों की पारी खेली. उनका साथ संजू सैमसन (30) और शिमरोन हेटमायर (35) ने दिया.राजस्थान के लिए तीसरे मैच में बैंगलोर के खिलाफ जोस बटलर नाबाद 70 रन की पारी खेली.

जोस बटलर – मैच 68 , रन 2173
देवदत्त पडिक्कल – मैच 32 , रन 969
संजू सैमसन – मैच 124 , रन 3161
शिमरोन हेटमायर – मैच 34 , रन 626

दोनों टीमों का अब तक का सफर

लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम ने अब तक 4 मैच केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में खेले हैं. जिसमें उसे 3 में जीत और 1 में हार मिली है. लखनऊ को जहां अपने पहले मुकाबले में गुजरात से 5 विकेट से हार मिली थी तो वहीं दूसरे मुकाबले में लखनऊ ने सीएसके को 6 विकेट से मात दी थी. लखनऊ ने अपना तीसरा मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से 12 रनों से जीता था. जबकि अपने चौथे मैच में उसने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराया था.

राजस्थान रॉयल्स ने कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) के नेत्रत्व में 3 मैच अब तक खेले हैं और उसे 2 में जीत जबकि 1 में हार मिली है. राज्सथान ने अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 61 रनों से हराया था. तो वहीं अपने दूसरे मैच में मुंबई को 23 रनों से हराया था. जबकि तीसरे मैच में राजस्थान को बैंगलोर ने 4 विकेट से मात दी थी.

लखनऊ और राजस्थान के अनुमानित खिलाड़ी

राजस्थान रॉयल्स –

जोस बटलर
यशस्वी जायसवाल
संजू सैमसन
देवदत्त पडिक्कल
शिमरोन हेटमायर
रियान पराग
रविचंद्रन अश्विन
नवदीप सैनी
ट्रेंट बोल्ट
युजवेंद्र चहल
प्रसिद्ध कृष्णा

लखनऊ सुपर जायंट्स –

केएल राहुल
क्विंटन डी कॉक
एविन लुईस
मनीष पांडे
दीपक हुड्डा
आयुष बडोनी
क्रुणाल पांड्या
जेसन होल्डर
एंड्रयू टाय
अवेश खान
रवि बिश्नोई

ये भी पढ़ें : Cricket: ये हैं वो खिलाड़ी जिनको करियर के अंत में मिला बेहिसाब दर्द, जानें इनकी पूरी कहानी

जरूर देखें : Most Fifties in IPL History: इन खिलाड़ियों ने आईपीएल में जमाए सबसे ज्यादा आर्धशतक

https://www.youtube.com/watch?v=jfGzaeZ5RO4

Tags

Share this story