TATA IPL 2022, MI vs KKR: मुंबई और कोलकाता के ये बल्लेबाज आज मचा सकते हैं तहलका, ला सकते हैं रनों की बढ़ा

 
TATA IPL 2022, MI vs KKR: मुंबई और कोलकाता के ये बल्लेबाज आज मचा सकते हैं तहलका, ला सकते हैं रनों की बढ़ा

TATA IPL 2022, MI vs KKR: आईपीएल (IPL 2022) में 6 अप्रैल को 14वां मैच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच पुणे के एमसीए स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से शुरू होगा.

एमआई ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई में अब तक 2 मैच खेले हैं और दोनों में उसे हार का सामना करना पड़ा हैं. मुंबई को अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने 4 विकेट से हरा दिया था. तो दूसरे मैच में मुंबई को राजस्थान रॉयल्स के हाथों 23 रनों से मात मिली थी.

केकेआर ने कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी में अब तक 3 मैच खेले हैं. जिसमें उसे एक में हार और दो में जीत मिली है. केकेआर ने अपने पहले मैच में चेन्नई को 6 विकेट से हराया था. जबकि उसे अपने दूसरे मैच में आरसीबी से 3 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. केकेआर ने अपने तीसरे मैच में पंजाब किंग्स को 6 विकेट से मात दी थी.

WhatsApp Group Join Now

जहां मुंबई लगातार 2 हार के बाद पहली जीत के इरादे से मैदान पर उतरेंगी तो वहीं कोलकाता अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी. तो आइए इस मैच से पहले हम दोनों टीमों के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं

केकेआर के विस्फोटक बल्लेबाज

केकेआर के श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे और आंद्रे रसेल टीम को किसी भी हालत से जीत की दहलीज तक पहुंचाने का काबिलियत रखते हैं. कप्तान श्रेयस बहुत अच्छे फॉर्म से गुजर रहे हैं. सीएसके के खिलाफ पहले मैच के हीरो अजिक्य रहाणे रहे थे उन्होंने ओपनिंग करते हुए 41 रनों की अहम पारी खेली थी. तीसरे मैच में आंद्रे रसेल ने अपने हाथ खोलते हुए 31 गेंदों में 70 रनों की नाबाद धमाकेदार पारी खेली थी.

श्रेयस अय्यर – मैच 90 , रन 2434
वेंकटेश अय्यर – मैच 13 , रन 399
अजिंक्य रहाणे – मैच 154 , रन 4006
आंद्रे रसेल – मैच 87 , रन 1795

मुंबई के खतरनाक बल्लेबाज

मुंबई इंडियंस की टीम के अहम बल्लेबाजों की बात करें तो उसमें कप्तान रोहित शर्मा, ईशान किशन और कीरोन पोलार्ड का नाम शामिल है. मुंबई के पहले मैच में ईशान किशन ने धमाकेदार 81 और रोहित शर्मा ने 41 रनों लाजबाव पारी खेली थी. तो दूसरे मैच में ईशान किशन ने 54 और तिलक वर्मा ने 61 रन बनाकर टीम के बैटिंग ऑर्डर की ताकत दिखा दी.

रोहित शर्मा – मैच 215 , रन 5662
ईशान किशन – मैच 63 , रन 1587
कीरोन पोलार्ड – मैच 180 , रन 3293
तिलक वर्मा – मैच 2 , रन 83

मुंबई और कोलकाता की अनुमानित टीमें

मुंबई इंडियंस -

रोहित शर्मा
ईशान किशन
सूर्यकुमार यादव
तिलक वर्मा
कीरोन पोलार्ड
टिम डेविड
फैबियन एलन
मुरुगन अश्विन
बासिल थम्पी
जसप्रीत बुमराह
टाइमल मिल्स

कोलकाता नाइट राइडर्स -

अजिंक्य रहाणे
वेंकटेश अय्यर
श्रेयस अय्यर
सैम बिलिंग्स
नितीश राणा
आंद्रे रसेल
सुनील नरेन
टिम साउथी
उमेश यादव
वरुण चक्रवर्ती
शिवम मावी

ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022, MI Vs KKR: मुंबई इंडियंस के आगे क्यों बौनी साबित होती आई है कोलकाता, देखें ये आकड़े

जरूर देखें : IPL 2022: यहां देखिए अब तक की धुआंधार गेंदबाजी, बल्लेबाज को चकमा देकर सीधा क्लीन बोल्ड

https://www.youtube.com/watch?v=Mzu5jHZCzi4

Tags

Share this story