TATA IPL 2022, MI vs KKR: बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटने को ये गेंदबाज हैं तैयार, देखें हैरान कर देने वाले आंकड़े
TATA IPL 2022, MI vs KKR: आईपीएल (IPL 2022) में 6 अप्रैल को 14वां मैच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच पुणे के एमसीए स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से शुरू होगा.
एमआई ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई में अब तक 2 मैच खेले हैं और दोनों में उसे हार का सामना करना पड़ा हैं. मुंबई को अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने 4 विकेट से हरा दिया था. तो दूसरे मैच में मुंबई को राजस्थान रॉयल्स के हाथों 23 रनों से मात मिली थी.
केकेआर ने कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी में अब तक 3 मैच खेले हैं. जिसमें उसे एक में हार और दो में जीत मिली है. केकेआर ने अपने पहले मैच में चेन्नई को 6 विकेट से हराया था. जबकि उसे अपने दूसरे मैच में आरसीबी से 3 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. केकेआर ने अपने तीसरे मैच में पंजाब किंग्स को 6 विकेट से मात दी थी.
जहां मुंबई लगातार 2 हार के बाद पहली जीत के इरादे से मैदान पर उतरेंगी तो वहीं कोलकाता अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी. तो आइए इस मैच से पहले हम दोनों टीमों के खतरनाक गेंदबाजों के बारे में जानते हैं
मुंबई के खतरनाक गेंदबाज
मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी क्रम को जसप्रीत बुमराह और टाइमल मिल्स मजबूती प्रदान करते हैं. मुंबई के लिए पहले मैच में दिल्ली के खिलाफ जहां स्पिनर मुरुगन अश्विन ने 2 और तेज गेंदबाज बेसिल थम्पी ने 3 विकेट अपने नाम किए थे. तो वहीं राजस्थान के खिलाफ टीम के अनुभवी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और टाइमल मिल्स का जलवा देखने को मिला था. इस दोनों तेज गेंदबाजों ने 3-3 विकेट अपने नाम किए थे.
जसप्रीत बुमराह – मैच 108 , विकेट 133
बेसिल थम्पी – मैच 22 , विकेट 20
टाइमल मिल्स – मैच 7 , विकेट 9
मुरुगन अश्विन – मैच 36 , विकेट 28
कोलकाता के शानदार गेंदबाज
केकेआर की टीम का तेज गेंदबाजी आक्रमण उमेश यादव (Umesh yadav) और टिम साउथी ने संभाला हुआ है. उमेश ने पिछले 3 मैचों में टीम को शुरूआत में ही सफलता दिलाई है. उमेश अब तक 3 मैच में 8 अहम विकेट झटक चुके हैं. जबकि टिम साउथी ने 2 मैच में 5 विकेट अपने नाम किए हैं.
केकेआर का स्पिन अटैक भी शानदार है. टीम में वरुण चक्रवर्थी और सुनील नारायण जैसे बेहतरीन गेंदबाज हैं जो पिछले मैचों में अपने प्रदर्शन का जलवा दिखा चुके हैं.
उमेश यादव – मैच 124 , विकेट 127
वरुण चक्रवर्थी – मैच 34 , विकेट 38
टिम साउथी – मैच 54 , विकेट 36
सुनील नारायण – मैच 137 , विकेट 145
मुंबई और कोलकाता की अनुमानित टीमें
मुंबई इंडियंस -
रोहित शर्मा
ईशान किशन
सूर्यकुमार यादव
तिलक वर्मा
कीरोन पोलार्ड
टिम डेविड
फैबियन एलन
मुरुगन अश्विन
बासिल थम्पी
जसप्रीत बुमराह
टाइमल मिल्स
कोलकाता नाइट राइडर्स -
अजिंक्य रहाणे
वेंकटेश अय्यर
श्रेयस अय्यर
सैम बिलिंग्स
नितीश राणा
आंद्रे रसेल
सुनील नरेन
टिम साउथी
उमेश यादव
वरुण चक्रवर्ती
शिवम मावी
ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022, MI Vs KKR: मुंबई इंडियंस के आगे क्यों बौनी साबित होती आई है कोलकाता, देखें ये आकड़े