TATA IPL 2022: मुंबई ने टॉस जीतकर हैदराबाद को बल्लेबाजी का दिया न्योता, दोनों टीमों में हुए 2-2 बदलाव
TATA IPL 2022: आज इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 15 का 65वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अब से कुछ ही देर में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच शुरू होने वाला है.
मैच से पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने (Rohit Sharma) टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया.
इस मैच के लिए सनराइजर्स हैदराबा की टीम में 2 बदलाव किए गए हैं. हैदराबाद ने प्रियम गर्ग और फजलहक फारूकी को टीम में मौका दिया है. मुंबई भी पीछे नहीं रही और उसने भी अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं.
जहां मुंबई इस सीजन ऑफिशियल तौर पर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. तो वहीं आज के मैच की हार या जीत हैदराबाद के इस सीजन के सफर पर ये मुहर लगा देगी कि वो भी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है.
दोनों टीमों के अनुमानित खिलाड़ी
MI – ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), डेनियल सैम्स, तिलक वर्मा, रमनदीप सिंह, ट्रिस्टन स्टब्स, टिम डेविड, संजय यादव, जसप्रीत बुमराह, रिले मेरेडिथ, मयंक मार्कंडे.
SRH – भिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, उमरान मलिक, टी नटराजन.
ये भी पढ़े : Team India: कपिल देव से लेकर मोहम्मद शमी तक, वनडे हैट्रिक लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट देखें