TATA IPL 2022, PBKS vs GT: राहुल तेवतिया ने आखिरी दो गेंदों पर दो छक्के लगाकर गुजरात को दिलाई जीत, 6 विकेट से हुई पंजाब की हार

 
TATA IPL 2022, PBKS vs GT: राहुल तेवतिया ने आखिरी दो गेंदों पर दो छक्के लगाकर गुजरात को दिलाई जीत, 6 विकेट से हुई पंजाब की हार

TATA IPL 2022, PBKS vs GT: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) से मिले 190 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाकर मैच जीत लिया है. इसीके साथ पंजाब को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है.

गुजरात के लिए पारी की शुरूआत करने मैथ्यू वैड और शुभमन गिल आए. गुजरात की शुरूआत खराब रही और ओपनर मैथ्यू वैड 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें कगीसो रबाडा ने अपना शिकार बनाया. इसके बाद शुभमन गिल ने अपना डेब्यू मैच खेल रहे साईं सुदर्शन के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 130 के पार पहुंचाया.

WhatsApp Group Join Now

गुजरात को दूसरा झटका साईं सुदर्शन के रूप में लगा. सुदर्शन 15 वें ओवर में राहुल चाहर की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे. उन्होंने 30 गेंदों में 4 चौकों और 1 छक्के के साथ 35 रनों की पारी खेली.

गुजरात के लिए सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 59 गेदों में 11 चौके और 1 छ्क्कों के साथ 96 रनों की लाजबाव पारी खेली. उन्हें कगीसो रबाडा ने अपना दूसरा शिकार बनाया. शुभमन के अलावा टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने 18 गेदों में 27 रनों की तूफानी पारी खेली. अपनी इस पारी में पांड्या ने 5 चौके लगाए.

गुजरात की टीम को अतिंम 6 गेंदों में जीत के लिए 19 रनों की जरूर थी लेकिन पंजाब के लिए आखिरी ओवर डाल रहे ओडियन स्मिथ ने ओवर की पहली ही गेंद पर हार्दिक पांड्या को रन आउट कर दिया. इसके बाद राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) ने अंतिम दो गेंदों पर दो छक्के लगाकर गुजरात को मैच में जीत दिला दी. पंजाब के लिए कगीसो रबाडा ने 2 और राहुल चाहर ने 1 विकेट अपने नाम किया.

इससे पहले गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. पंजाब की शुरूआत खराब रही और टीम को पहला झटका कप्तान मयंक अग्रवाल के रूप में लगा. अग्रवाल 5 रन बनाकर हार्दिक पांड्या का शिकार बने.

इसके बाद शिखर धवन (35) जॉनी बेयरस्टो (8) लियाम लिविंगस्टोन (64) जितेश शर्मा (23) ओडियन स्मिथ (0) शाहरुख खान (15) कैगिसो रबाडा (1) राहुल चाहर (22) वैभव अरोड़ा (2) अर्शदीप सिंह ने 10 रन बनाए. गुजरात के लिए राशिद खान से सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके जबकि मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या, लॉकी फर्ग्यूसन और दर्शन 1-1 विकेट अपने नाम किया.

ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022, PBKS Vs GT: पंजाब ने गुजरात को दिया 190 रनों का टारगेट, लिविंगस्टोन ने खेली 64 रनों की आतिशी पारी

जरूर देखें : Team India: Shoaib Akhtar ने इस खिलाड़ी को बताया सफल कप्तान, क्या बदल जाएगी टीम की किस्मत?

https://www.youtube.com/watch?v=AwYnmaiASUg

Tags

Share this story