TATA IPL 2022, Points Table: 30 मैचों के बाद बदल चुका है प्वाइंट्स टेबल का समीकरण, जानें 10 टीमों की पोजीशन
TATA IPL 2022, Points Table: आईपीएल (TATA IPL 2022) मेंअब तक 30 मैच खेले जा चुके हैं. आईपीएल की 10 टीमों में से हर एक टीम ने लगभग अपने 6-6 या उससे ज्यादा मैच खेल लिए है.
जहां अब तक कुछ टीमों को हार और जीत दोनों मिली हैं. तो वहीं आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी टीम मुंबई इंडियंस आईपीएल में 30 मैचों के पूरे होने के बाद भी प्वाइंट्स टेबल में अपना खाता तक नहीं खोल पाईं हैं.
आईपीएल के 30वें मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम की कोलकाता नाइट राइडर्स पर जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल (Tata IPL 2022 Points Table) का समीकरण अब पूरी तरह बदल चुका है. 30 मैचों के बाद प्वाइंट्स टेबल की टॉप पांच टीमों वो टीमें शुमार हैं. जिन्होंने अब तक 4 या उससे ज्यादा मैचों में जीत हासिल की है.
प्वाइंट्स टेबल में नंबर 1 पर 6 मैचों में 10 प्वाइंट्स के साथ गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) मौजूद है. नंबर 2 पर 6 मैचों में 8 प्वाइंट्स के साथ राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) बनी हुई है. नंबर 3 पर 6 मैचों में 8 प्वाइंट्स के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स और नंबर 4 पर 6 मैचों में 4 जीत के साथ 8 प्वाइंट्स लेकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनी हुई है.

इस प्वाइंट्स टेबल में नंबर 5 पर 6 मैचों में 8 प्वाइंट्स के साथ सनराइजर्स हैदराबाद का कब्जा है. नंबर 6 पर 7 मैचों में 6 प्वाइंट्स के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स बनी हुई है. प्वाइंट्स टेबल में पंजाब किंग्स 6 मैचों में 6 प्वाइंट्स के साथ 7 नंबर पर मौजूद है. नंबर 8 पर 5 मैचों में 4 प्वाइंट्स के साथ दिल्ली कैपिटल्स मौजूद है.
इस प्वाइंट्स टेबल की बॉटम दो टीमों की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स 6 मैचों में 2 प्वाइंट्स के साथ नंबर 9 और मुंबई इंडियंस नंबर 10 पर मौजूद है. एमआई की टीम अब तक 6 मुकाबले खेल चुकी हैं और उसे अभी तक एक जीत भी नसीब नहीं हुई है. जबकि मुंबई 5 बार की आईपीएल विजेता है.
ये भी पढें : TATA IPL 2022, LSG Vs RCB: लखनऊ और बैंगलोर के इन विस्फोटक बल्लेबाजों से बच कर रहना चाहेंगे गेंदबाज