TATA IPL 2022, Points Table: Lucknow Super Giants ने टॉप 4 में की एंट्री, जानें बाकी 10 टीमों की पोजीशन

TATA IPL 2022, Points Table: आईपीएल (TATA IPL 2022) मेंअब तक 37 मैच खेले जा चुके हैं. आईपीएल की 10 टीमों में से हर एक टीम ने लगभग अपने 7 या 8 मैच खेल लिए है.
37 मैचों के बाद प्वाइंट्स टेबल (Tata IPL 2022 Points Table) का समीकरण अब पूरी तरह बदल चुका है. प्वाइंट्स टेबल की टॉप पांच टीमों वो टीमें शुमार हैं जिन्होंने अब तक 5 या उससे ज्यादा मैचों में जीत हासिल की है.
प्वाइंट्स टेबल में नंबर 1 पर गुजरात टाइटंस, नंबर 2 पर सनराइजर्स हैदराबाद, नंबर 3 पर राजस्थान रॉयल्स, नंबर 4 पर लखनऊ सुपर जायंट्स और नंबर 5 पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनी हुई है.
प्वाइंट्स टेबल का ताजा हाल -
1 - गुजरात टाइटंस (GTitans)
मैच – 7
जीत – 6
हार – 1
नेट रन रेट : 0.396
अंक – 12
2- सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
मैच – 7
जीत – 5
हार – 2
नेट रन रेट: 0.691
अंक – 10
3- राजस्थान रॉयल्स (RR)
मैच – 7
जीत – 5
हार – 2
नेट रन रेट: 0.432
अंक – 10
4- लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)
मैच – 8
जीत – 5
हार – 3
नेट रन रेट: 0.334
अंक – 10
5- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)
मैच – 8
जीत – 5
हार – 3
नेट रन रेट : -0.472
अंक – 10
इसके अलावा नंबर 6 पर 7 मैचों में 6 प्वाइंट्स के साथ दिल्ली कैपिटल्स बनी हुई है. प्वाइंट्स टेबल में कोलकाता नाइट राइडर्स 6 मैचों में 6 प्वाइंट्स के साथ 7 नंबर पर मौजूद है. नंबर 8 पर 7 मैचों में 6 प्वाइंट्स के साथ पंजाब किंग्स मौजूद है.

प्वाइंट्स टेबल की बॉटम दो टीमों में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस शामिल है. चेन्नई के 4 प्वाइंट्स हैं जबकि मुंबई 8 मैचों में 8 हार के बाद 0 प्वाइंट्स लेकर लास्ट में है.
ये भी पढें : TATA IPL 2022, LSG Vs RCB: लखनऊ और बैंगलोर के इन विस्फोटक बल्लेबाजों से बच कर रहना चाहेंगे गेंदबाज