Tata IPL 2022, Points Table: आरसीबी की केकेआर पर जीत से प्वाइंट्स टेबल में हुई जबरदस्त उथल-पुथल, जानें कौन पहुंचा कहां
Tata IPL 2022, Points Table: आईपीएल (TATA IPL 2022) के छठवें मुकाबले के बाद प्वाइंट्स टेबल में जबरदस्त फेरबदल देखने को मिला है. आरसीबी (RCB) की केकेआर (KKR) पर जीत से प्वाइंट्स टेबल में दोनों टीमें उपर नीचे हो गई हैं. इसीके चलते आईपीएल की प्वाइंट्स टेबल (Tata IPL 2022 Points Table) भी अब नया मोड़ ले चुकी है.
कोलकाता नाइट राइडर्स इस हार के साथ 4 नंबर से खिसक कर नंबर 5 पर आ गई है. जबकि प्वाइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर मौजूद गुजरात टाइटंस को एक स्थान का फायदा हुआ है और वो 4 नंबर पर आ गई है.
इस जीत से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का खाता ओपन हुआ है. टीम शू्न्य से 2 अंक लेकर नंबर 6 पर आ गई है. जबकि कोलकाता पर जीत से पहले बैंगलोर की टीम प्वाइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर थी.
आईपीएल के 6 मैचों के बाद प्वाइंट्स टेबल में नंबर 1 पर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) मौजूद है. नंबर 2 पर दिल्ली कैपिटल्स और नंबर 3 पर पंजाब किंग्स बनी हुई है. जबकि नंबर 4 पर गुजरात टाइटंस, नंबर 5 पर कोलकाता नाइट राइडर्स और नंबर 6 पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का कब्जा है. ये सभी टीमें अब तक एक-एक मैच जीत चुकी हैं.
इस प्वाइंट्स टेबल की बॉटम चार टीमों की बात करें तो उसमें लखनऊ सुपर जायंट्स 7, चेन्नई सुपर किंग्स 8, मुंबई इंडियंस 9, और सनराइजर्स हैदराबाद 10वें नंबर पर मौजूद है. ये सभी टीमें एक-एक मैच मुकाबला हार चुकी हैं.
इन हारने वाली टीमों के प्वाइंट्स टेबल के नंबरों में उपर नीचे होने का कारण इन सभी टीमों की नेट रन रेट है. जिसे आप इस तस्वीर में देख सकते हैं.
प्वाइंट्स टेबल (Points Table)
बता दें कि इस बार आईपीएल में 10 टीमें खेलती हुई नजर आ रही हैं. इन 10 टीमों को 5-5 के दो ग्रुप में रखा गया है. इन सभी टीमों को आईपीएल में 14-14 मैच खेलने हैं. ये 10 टीमें अपने मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम, ब्राबोर्न स्टेडियम, डी वाई पाटिल स्टेडियम और पुणे के एमसीए स्टेडियम पर खेलने वाली है.
इन सभी टीमों को मुंबई के वानखेड़े और डी वाई पाटिल स्टेडियम में 20-20 मैच जबिक मुंबई के ही ब्राबोर्न और पुणे के एमसीए स्टेडियम में 15-15 मैच खेलने हैं. इसके साथ ही ग्रुप स्टेज में कुल 70 मैच होंगे. आईपीएल की हर टीम को वानखेड़े और डीवाई पाटिल स्टेडियम में चार-चार जबकि ब्रेबोर्न और एमसीए स्टेडियम में तीन-तीन मैत खेलने हैं.
ये भी पढ़ें : Tata IPL 2022, Points Table: पांच मैचों के बाद बदल चुका है प्वाइंट्स टेबल का समीकरण, जानें 10 टीमों की पोजीशन