TATA IPL 2022, Purple Cap: चहल और कुलदीप की जोड़ी ने इस लिस्ट में मचाया बवाल, देखें ये नया बदलाव
TATA IPL 2022, Purple Cap: आईपीएल के अंत में खिलाड़ियों को पर्पल कैप (Purple Cap) इनाम के रूप में दिया जाता है. जिसके लिए खिलाड़ी आईपीएल (TATA IPL 2022) के लीग मैचों से ही बेहतरीन प्रदर्शन करने की मेहनत शुरू कर देते है. आईपीएल के अंत में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों को पर्पल कैप दिया जाता है.
इस बार आईपीएल में 26 मार्च से लेकर 22 मई तक ग्रुप स्टेज के 70 मैच 10 टीमों के बीच खेले जाने हैं. जिसके बाद फाइनल तक जो गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेगा उसे पर्पल कैप मिलेगा. तो आइए जानते हैं अब तक इस रेस में कौन-कौन से गेंदबाज शामिल है.
पर्पल कैप (Purple Cap)
पर्पल कैप की लिस्ट में राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर युचवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) टॉप पर मौजूद हैं. उन्होंने लंबे समय से इस पायदान पर कब्जा जमाए हुए उमेश यादव को पछाड़ते हुए नंबर 1 का खिताब अपने नाम किया है. चहल ने 4 मैचों में 6.50 की बेहतरीन इकॉनमी से 11 विकेट झटके हैं. उन्होंने अब तक 16 ओवर डाले हैं और सिर्फ 104 रन खर्च किए हैं
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव बने हुए हैं. कुलदीन ने 4 मैचों में 7.40 की बेहतरीन इकॉनमी से 10 विकेट अपने नाम किए हैं. तीसरे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) का कब्जा है. उन्होंने 5 मैचों में 6.60 की इकॉनमी से 10 विकेट अपने नाम किए हैं.
पर्पल कैप की रेस में चौथे नंबर पर आरसीबी के लेग स्पिनर वणिंदो हसरंगा बने हुए हैं हसरंगा ने 4 मैचों में 7.50 की इकॉनमी से 8 विकेट हासिल किए हैं. पांचवें नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज अवेश खान का नाम आता है. अवेश ने 5 मैचों में 8.46 की इकॉनमी से 8 विकेट नाम दर्ज किए हैं.
इस लिस्ट में पंजाब किंग्स के लेग स्पिनर राहुल चाहर 6 नंबर पर आते हैं. चाहर ने 4 मैचों में 6.31 की इकनॉमी से 7 विकेट झटके हैं. नंबर 7 पर दिल्ली कैपिटल्स के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद मौजूद हैं. खलील ने 3 मैचों में 7.16 की इकनॉमी से 7 विकेट हासिल किए हैं
इनके अलावा टॉप 10 की रेस में नंबर 8 पर राजस्थान के ट्रेंट बोल्ट 7 विकेट, नंबर 9 पर आरसीबी के हर्षल पटेल 6 विकेट और 10 नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स के मोहम्मद शमी 6 विकेट के साथ मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022, KKR Vs DC: कुलदीप और खलील की घातक गेंदबाजी के चलते दिल्ली ने केकेआर को 44 रनों से हराया