TATA IPL 2022: हार्दिक और मिलर के तांडव में उड़ा राजस्थान, 7 विकेट से हराकर फाइनल में मारी दमदार एंट्री

 
TATA IPL 2022: हार्दिक और मिलर के तांडव में उड़ा राजस्थान, 7 विकेट से हराकर फाइनल में मारी दमदार एंट्री

TATA IPL 2022 का क्वालीफ़ायर 1 (Qualifier 1) कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम  (Eden Gardens Stadium) में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans), राजस्थान रॉयल्स  (Rajasthan Royals)  की टीमों के बीच खेला जा रहा है. राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए. गुजरात ने 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.3 ओवर में 191 रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीत लिया. इसी के साथ गुजरात TATA IPL 2022 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है.

राजस्थान से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की पारी की शुरूआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज रिधिमान साहा 0 के स्कोर पर दूसरी ही गेंद पर पवेलियन लौट गए. इसके बाद शुबमन गिल और मैथ्यू वेड ने मिलकर पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी निभाई.

WhatsApp Group Join Now

शुबमन गिल 21 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 35 रन बनाकर रन आउट हुए. इसके बाद अच्छी लय में दिख रहे मैथ्यू वेड 30 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 35 रन बनाकर ओबेद मैककॉय का शिकार बने. इसके बाद टीम ने अन्य कोई विकेट नहींं गंवाया.

हार्दिक पांड्या ने डेविड मिलर के साथ मिलकर तूफानी बल्लेबाजी करते हुए टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी. गुजरात के लिए सबसे ज्यादा रन डेविड मिलर ने बनाए. मिलर ने 38 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से 178.95 की स्ट्राइक रेट के साथ नाबाद 68 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली.

डेविड मिलर के अलावा कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी 27 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 40 रनों की मजबूत पारी खेली. राजस्थान के लिए ट्रेंट बोल्ट और ओबेद मैककॉय ने 1-1 विकेट हासिल किया.

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की पारी की शुरूआत अच्छी नहीं रही और सलामी यशस्वी जायसवाल सस्ते में पवेलियन लौट गए. यशस्वी ने 8 गेंदों पर सिर्फ 3 रन बनाए. इसके बाद तीन नंबर बल्लेबाजी करने कप्तान संजू सैमसन आए और आते ही पहले गेंद पर छक्का जड़ अपने इरादे जाहिर कर दिए. संजू ने जोस बटलर के साथ मिलकर पावरप्ले में 55 रन बनाए.

राजस्थान का दूसरा झटका 76 के स्कोर पर लगा. कप्तान संजू सैमसन साई किशोर के 10वें ओवर की पांचवी गेंद पर कैच आउट हुए. संजू ने 26 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 47 रन बनाए. टीम को तीसरा झटका देवदत्त पडीक्कल के रूम में लगा. पडीक्कल ने 2 छक्के और 2 चौकों की मदद से 20 गेंद में 28 रन बनाए.

राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज और ऑरेंज कैप होल्डर जोस बटलर ने बनाए. उन्होंने अंत तक क्रीज पर रहते हुए 56 गेंदों पर 12 चौके और 2 छक्कों की मदद से 89 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. गुजरात के लिए मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या, साईं किशोर और यश दयाल ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

TATA IPL 2022: हार्दिक और मिलर के तांडव में उड़ा राजस्थान, 7 विकेट से हराकर फाइनल में मारी दमदार एंट्री

GT और RR की अनुमानित टीमें

GT - रिधिमान साहा, शुबमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविसरिनिवासन साई किशोर, अलजारी जोसफ, यश दयाल, मोहम्मद शमी.

RR - यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन, देवदत्त पडीक्कल, शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, आर आश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, ओबेद मैककॉय.

ये भी पढें : TATA IPL 2022: गुजरात, राजस्थान, लखनऊ और बैंगलोर में से कौन कब और कहां खेलने वाला है प्लेऑफ के मैच, जानें पूरी डिटेल

Tags

Share this story