TATA IPL 2022: गुजरात के सामने Final में लड़खड़ाई राजस्थान, GT को मिला 131 रनों का टारगेट
गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच TATA IPL 2022 का फाइनल (Final) मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जा रहा है. राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए. गुजरात के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट हार्दिक पांड्या ने ली.
राजस्थान के लिए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने यशस्वी जयसवाल और जोस बटलर ने पारी की शुरूआत की. टीम को पहला झटका यशस्वी जयसवाल के रूप में लगा जयसवाल 16 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्कों के साथ 22 रन बनाकर यश दयाल की बॉल पर आउट हुए. राजस्थान को दूसरा झटका 60 के स्कोर पर कप्तान संजू सैमसंन के रूप में लगा सैमसंग 11 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 14 रन बनाकर हार्दिक पांड्या की गेंद पर पॉइंट पर खड़े साईं किशोर को कैच थमा बैठे.
इसके बाद देवदत्त पाडिक्कल 10 गेंदों में महज 2 रन बनाकर आउट हो गए. पाडिक्कल के जाते ही जोस बटलर भी 35 गेंदों में 39 रन बनाकर हार्दिक का दूसरा शिकार बने. बटलर ने अपनी इस पारी में 5 चौके भी जड़े. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 111.43 का रहा. इसके बाद हेटमायर ने हार्दिक को 15वें ओवर में लगातार 2 चौके लगाए, हार्दिक ने अगली ही गेंद पर वापसी करते हुए हेटमायर को 12 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हो गए.
राजस्थान की टीम को छठवां झटका रविचंद्रन अश्विन के रूप में लगा अश्विन ने 9 बॉल पर 6 रन बनाए. उन्हें लेफ्ट आर्म स्पिनर साईं किशोर ने डेविड मिलर के हाथों लॉन्ग ऑन पर कैच आउट करवाया. अश्विन के बाद ट्रेंट बोल्ट 11 , ओबेद मैककॉय 8 और रियान पराग 15 रन बनाकर आउट हुए.
इससे पहले हार्दिक पांड्या और संजू सैमसन टॉस के लिए क्रीज पर आए और संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. इसी के साथ तय हो गया कि गुजरात पहले गेंदबाजी करेगी. राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे.
इस बडे मैच के लिए जहां राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. तो वहीं गुजरात टाइटंस ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है. उन्होंने अल्जारी जोसेफ की लॉकी फर्ग्यूसन की टीम में जगह दी है.
मैच से पहले रावि शास्त्री ने पिच रिपोर्ट देते हुए बताया कि पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी दूसरे क्वालीफायर की तरह यहां तेज गेंदबाजों की उतनी मदद नहीं मिलेगी. आधे घंटे देरी से शुरू होने की वजह से मैच में ओस का असर भी ज्यादा देखने को मिलेगा तो इस पिच पर बल्लेबाजों को काफी ज्यादा मदद मिलेगी.
दोनों टीमों की अनुमानित प्लेइंग 11
GT - रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी.
RR - यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रविचंद्रन अश्विन, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, ओबेद मैककॉय.
ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022 के Final के लिए सज चुकी है नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच, जानें यहां के ये दिलचस्प आंकड़े