TATA IPL 2022: राजस्थान ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, RCB करेगी पहले बल्लेबाजी, दोनों टीमों में नहीं हुआ कोई बदलाव

 
TATA IPL 2022: राजस्थान ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, RCB करेगी पहले बल्लेबाजी, दोनों टीमों में नहीं हुआ कोई बदलाव

TATA IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 15 के फाइनल में जगह बनाने के लिए शुक्रवार यानी 27 मई को राजस्थान रॉयल्स  (Rajasthan Royals) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर  (Royal Challengers Bangalore)  की टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में क्वालीफ़ायर 2 में आमने-सामने होंगी. ये मैच अब से कुछ ही देर में खेला जाने वाला है.

इस मैच से पहले टॉस पर संजू सैमसन और फाफ डू प्लेसिस नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर आए. जहां संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. इसके साथ ही ये तय हो गया कि बैंगलोर पहले बल्लेबाजी करेगी. बैंगलोर के लिए कप्तान फाफ डू प्लेसिस के साथ भारतीय स्टार विराट कोहली बल्लेबाजी की शुरूआत करेंगे.

WhatsApp Group Join Now

इस मैच के लिए राजस्थान और बैंगलोर ने अपनी-अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. टॉस पर फाफ से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अगर वो टॉस जीतते तो पहले बल्लेबाजी करना चाहते है. अब उन्हें पहले बल्लेबाजी करनी हेै तो उनकी टीम इसके लिए तैयार है.

जहां राजस्थान को गुजरात के हाथों पहले क्वालीफ़ायर 1 में हार मिली थी तो वहीं बैंगलोर एलिमिनेटर में शानदार खेल दिखाने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स को बाहर कर आगे आई है. इस सीजन राजस्थान प्लेऑफ में आने वाली तीसरी और बैंगलोर चौथी टीम रही है.

अब तक संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने 15 मैच खेले हैं. राजस्थान ने 9 मैचों में जीत और 6 मैचों में हार का सामना किया है. लीग स्टेज में आरआर 18 प्वाइंट्स के साथ प्वाइंट्स टेबल में 2 नंबर पर रही. इसी लिए उसे फाइनल तक पहुंचने के लिए 2 मौके मिले हैं.

TATA IPL 2022: राजस्थान ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, RCB करेगी पहले बल्लेबाजी, दोनों टीमों में नहीं हुआ कोई बदलाव

इस आईपीएल में फाफ डू प्लेसिस की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस सीजन में अब तक 15 मैच खेले हैं. आरसीबी को 9 मैचों में जीत जबकि 6 मैचों में हार का समाना करना पड़ा है. लीग स्टेज में आरसीबी प्वाइंट्स टेबल में 16 अंकों के साथ नंबर 4 पर मौजूद है और दिल्ली के मुंबई से हारते ही प्लेऑफ में एंट्री लेने वाली चौथी टीम बनी.

TATA IPL 2022: राजस्थान ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, RCB करेगी पहले बल्लेबाजी, दोनों टीमों में नहीं हुआ कोई बदलाव

RR और RCB की अनुमानित टीम

RR - जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, ओबेद मैककॉय.

RCB - फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज.

ये भी पढ़ें : कब और कहां किसके बीच होने वाले हैं TATA IPL 2022 के प्लेऑफ और फाइनल मैच, जानें पूरी डिटेल्स

Tags

Share this story