TATA IPL 2022, RR vs DC: राजस्थान और दिल्ली के बीच होगी कांटे की टक्कर, जानें पिच और मौसम का मिजाज

 
TATA IPL 2022, RR vs DC: राजस्थान और दिल्ली के बीच होगी कांटे की टक्कर, जानें पिच और मौसम का मिजाज

TATA IPL 2022, RR vs DC: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच आईपीएल (TATA IPL 2022) का 34वां मैच शुक्रवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे खेला जाने वाला है.

दोनों टीमों का अब तक का सफर

अब तक संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने 6 मैच खेले हैं. राजस्थान ने 4 मैचों में जीत और 2 मैचों में हार का सामना किया है. आरआर 8 प्वाइंट्स के साथ प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर हैं.

दिल्ली कैपिटल्स ने कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी में अब तक 6 मैच खेले हैं. जिसमें उसे 3 मैचों में जीत और 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस वक्त दिल्ली कैपिटल्स की टीम के 6 प्वाइंट्स हैं और वो प्वाइंट्स टेबल में नंबर 6 पर है.

पिच रिपोर्ट (Pitch report)

वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) की पिच रिपोर्ट पर नजर डालें तो ये बल्लेबाजों के लिए मददगार होगी. यहां आईपीएल का औसत स्कोर देखें तो 180-190 है लेकिन अगर टीम की शुरूआत बेहतर रहती है तो टीम 200 का आंकड़ा भी पार कर सकती है. ये पिच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को दूसरी पारी में भी मदद करती है. वानखेडे स्टेडियम की बाउंड्री शॉर्ट हैं और आउटफील्ड तेज है जिसके चलते यहां बल्लेबाजों को मदद मिलना पक्का है.

WhatsApp Group Join Now

इस ग्राउंड पर ये सातवां मैच हैं. यहां हुए 6 मैचों में से 5 मैचों में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ही जीत है. यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम एक मैच जीती है. इसलिए इस पिच पर टॉस जीतकर टीम पहले गेंदबाजी कर टारगेट को चेंज करना चाहेगी.

मैच पर मौसम का असर

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के मौसम की बात करें तो यहां 22 अप्रैल को अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. यहां 33 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलने की उम्मीद जताई जा रहीं हैं. यहां पर बादल छने की उम्मीद जताई जा रही है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

DC - पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेट कीपर), रोवमेन पॉवेल, ललित यादव, सरफराज खान, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, खलील अहमद.

RR - जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), करुण नायर, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेद मैककॉय, युजवेंद्र चहल.

ये भी पढ़ें : Video TATA IPL 2022: मुकेश चौधरी ने मुंबई के इन बल्लेबाजों को दिलाई उनकी नानी याद, देखें वीडियो

जरूर देखें : Ravindra Jadeja Net Worth: 100 करोड़ की संपत्ति,आलीशान घर और इस कीमती चीज के मालिक हैं क्रिकेटर

https://www.youtube.com/watch?v=R8XgBj2GdQw

Tags

Share this story