TATA IPL 2022, RR vs GT: गुजरात ने कप्तान हार्दिक पांड्या की 87 रनों की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत राजस्थान को दिया 193 रनों का लक्ष्य

  
TATA IPL 2022, RR vs GT: गुजरात ने कप्तान हार्दिक पांड्या की 87 रनों की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत राजस्थान को दिया 193 रनों का लक्ष्य

TATA IPL 2022, RR vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 15 का 24वां मैच गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है.

गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए है. राजस्थान रॉयल्स के लिए कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल और रियान पराग ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. गुजरात टाइटंस की शुरआत बेहद खराब रही और टीम ने 2.5 ओवर में 15 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए. गुजरात को पहला झटका मैथ्यू वेड के रूप में लगा. वेड को रस्सी वेन डर दुस्सें ने 12 रन के निजी स्कोर पर रन आउट कर पेवेलियन की राह दिखाई.

इसके बाद तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने विजय शंकर 7 गेंदों में 2 रन बनाकर कुलदीप सेन का शिखर बने. इसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 6.4ओवर में 50 के पार पहुंचाया.

राजस्थान को तीसरी सफलता रियान पराग ने शुभमान गिल को 13 रन के स्कोर पर आउट कर दिलाई. गुजरात को चौथा झटका अभिनव मनोहर के रुप में लगा. मनोहर 28 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की बदौलत 48 रन बनाए.

गुजरात के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान हार्दिक पांड्या ने बनाए. उन्होंने 52 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्कों के साथ के साथ 167.31 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट के साथ नाबाद 87 रन की ताबड़तोड पारी खेली. पांड्या ने इसी के साथ ऑरेंज कैप पर अपना कब्जा कर लिया है. उन्होंने राजस्थान के जोस बटलर को पीछे छोड़ ये मुकाम हासिल किया.

इसके अलावा गुजरात के लिए डेविड मिलने 14 गेंदों में 31 रन की पारी खेली. गुजरात के इन खिलाड़ियों की पारियों की बदौलत राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य मिला है.

ये भी पढ़ें : Video TATA IPL 2022: Riyan Parag ने चहल की पत्नी Dhanashree से की जमकर मस्ती, आपने देखा वीडियो

जरूर देखें : SRH vs GT: हैदराबाद टीम के इस धुरंधर गेंदबाज के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड!

https://www.youtube.com/watch?v=2SYefWAFt8M

Share this story

Around The Web

अभी अभी