TATA IPL 2022, RR Vs RCB: रियान पराग के अर्धशतक की बदौलत राजस्थान ने बैंगलोर को दिया 145 रनों का लक्ष्य

 
TATA IPL 2022, RR Vs RCB:  रियान पराग के अर्धशतक की बदौलत राजस्थान ने बैंगलोर को दिया 145 रनों का लक्ष्य

TATA IPL 2022, RR Vs RCB: टाटा आईपीएल 2022 का 39वां मैच राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है. राजस्थान ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए हैं.

आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसिस (Faf du Plessis)  ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और राजस्थान के कप्तान का संजू सैमसन को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया.

राजस्थान की पारी की शुरूआत बेहद खराब रही और सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल 7 गेंदों पर 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. पडिक्कल को सिराज ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. इसके बाद राजस्थान का दूसरा विकेट गिरा रविचंद्रन अश्विन के रूप में गिरा. अश्विन 9 गेंदों पर 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्हें सिराज ने आउट कर अपनी दूसरी सफलता हासिल की.

WhatsApp Group Join Now

इसके बाद जोस बटलर 9 गेंदों पर 8 रन बनाकर आउट हुए. राजस्था के लिए संजू सैमसन (27), शिमरोन हेटमायर (24), डेरिल मिशेल (16) रन बनाए.

राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा रन रियान पराग ने बनाए. पराग ने 30 गेंदों में 3 चौकों और 3 छक्कों के साथ 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. आरसीबी के लिए वनिन्दु हसरंगा, जोश हेजलवुड और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

RCB: फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, वनिन्दु हसरंगा, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज.

RR: जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन , शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, डेरिल मिशेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप सेन, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल.

ये भी पढ़ें : Video TATA IPL 2022: Jos Buttler ने बल्ला उठा कर मार तो वरुण हो गए भौचक्के, देखें वीडियो

जरूर देखें : IPL 2022: मैच हारने के बाद क्यों ट्रोल होने लगे राजस्थान रॉयल्स के ये युवा खिलाड़ी?

https://www.youtube.com/watch?v=17d8LXm_MEQ

Tags

Share this story