TATA IPL 2022, RR vs RCB: आईपीएल का 13वां मैच राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.
राजस्थान रॉयल्स ने कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) के नेत्रत्व में पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 61 रनों से हराया था और अपने दूसरे मैच में मुंबई को 23 रनों से मात दी थी. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने फाफ डू प्लेसिस (Faf du Plessis) की कप्तानी में अपना पहला मैच पंजाब किंग्स से 5 विकेट से हारा था और दूसरे मैच में केकेआर को ने 3 विकेट से हराया था.
ये दोनों टीम का तीसरा मुकाबला होने वाला है. राजस्थान रॉयल्स की टीम अंक तालिका में नंबर 1 पर है. इस मैच को जीत कर वो अपना स्थान बरकारार रखना चाहेगी. जबकि बैंगलोर भी अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी. तो आइए इस मैच से पहले हम आपको दोनों टीमों के सबसे ज्यादा खतरनाक बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं.
राजस्थान के खतरनाक बल्लेबाज
राजस्थान रॉयल्स के प्रमुख बल्लेबाजों में जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, कप्तान संजू सैमसन और शिमरोन हेटमायर शामिल है. राजस्थान का बल्लेबाजी क्रम किसी भी टीम के गेंदबाजी क्रम को धूल चटाने में सक्षम हैं.
हैदराबाद के खिलाफ अपने पहले मैच में जॉस बटलर ने 35, संजू सैमसन ने 55, देवदत्त पडिक्कल ने 41 और शिमरोन हेटमायर ने 33 रन बनाकर अपने बेहतरी फॉर्म का परिचय दिया था.
इसके बाद इस फॉर्म को बरकरार रखते हुए जॉस बटलर ने अपने दूसरे मैच में मुंबई के खिलाल आतिशी 100 रनों की पारी खेली. उनका साथ संजू सैमसन (30) और शिमरोन हेटमायर (35) ने दिया.
जॉस बटलर – मैच 67 , रन 2103
देवदत्त पडिक्कल – मैच 31 , रन 932
संजू सैमसन – मैच 123 , रन 3153
शिमरोन हेटमायर – मैच 33 , रन 584
आरसीबी के विस्फोटक बल्लेबाज
आरसीबी की टीम के अहम बल्लेबाजों की बात करें तो उसमें विराट कोहली (Virat Kohli), फाफ डू प्लेसिस और दिनेश कार्तिक का नाम शामिल है. बैंगलोर के लिए कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने पिछले दो मैचों में जहा 93 रन, विराट कोहली ने 53 और दिनेश कार्तिक ने भी नाबाद 46 रन बनाए हैं.
विराट कोहली – मैच 209 , रन 6336
फाफ डू प्लेसिस – मैच 102 , रन 3028
दिनेश कार्तिक – मैच 215 , रन 4092
दोनों टीमों के अनुमानित खिलाड़ी
राजस्थान रॉयल्स –
जोस बटलर
यशस्वी जायसवाल
संजू सैमसन
देवदत्त पडिक्कल
शिमरोन हेटमायर
रियान पराग
रविचंद्रन अश्विन
नवदीप सैनी
ट्रेंट बोल्ट
युजवेंद्र चहल
प्रसिद्ध कृष्णा
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर –
फाफ डु प्लेसिस
अनुज रावत
विराट कोहली
दिनेश कार्तिक
ग्लेन मैक्सवेल
शाहबाज अहमद
वनिन्दु हसरंगा
डेविड विली
हर्षल पटेल
आकाश दीप
मोहम्मद सिराज
ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022, RR Vs RCB: बैंगलोर या राजस्थान किसकी गेंदबाजी है असरदार, पढ़ें पूरी खबर