TATA IPL 2022: रोहित के लंबे छक्के पर हवा में उछल गईं सारा, उनके इस अंदाज से फैंस हुए घायल - Video

TATA IPL 2022: आज इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 15 का 65वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अब से कुछ ही देर में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला गया.
इस मैच के दौरान का एक धमाकेदार वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ग्राउंड के बाहर गेंद को मारते नजर आ रहे हैं. रोहित के लंबे-लंब छक्के और शॉट्स को देखकर सारा खुशी से झूम उठी इस दौरान उनके भाई अर्जून मुंबई के डग आउट में ही बैठे हुए थे.
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर इस मैच को देखने के लिए वानखेड़े पहुंची. जहां उनके रिएक्शन को देखकर फैंस ने सोशल मीडिया पर उनके इस अंदाज को देखते ही देखते वायरल कर दिया.
इस मैच में रोहित ने 36 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 48 रन बनाए. सारा बालकनी में खड़ी मुंबई की टीम को चीयर करती दिखाई दीं. रोहित के एक सिक्स पर सारा झूम उठीं और जमकर मुंबई की टीम को चीयर करती हुईं कैमरों में कैद हो गईं. जिसके बाद टीवी के वीडियो उठा-उठा कर फैंस ने पोस्ट को वायरल कर दिया.
इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए है. मुंबई 194 के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 190 रन ही बना सकी और इसी के चलते हैदराबाद ने मैच 3 रनों से जीत लिया.
ये भी पढ़े : Team India: कपिल देव से लेकर मोहम्मद शमी तक, वनडे हैट्रिक लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट देखें