TATA IPL 2022: नॉर्खिया को अपनी ओर तेजी से आता देख पराग ने बल्ला उपर उठाकर की ये करतूत, वीडियो हुआ वायरल

 
TATA IPL 2022: नॉर्खिया को अपनी ओर तेजी से आता देख पराग ने बल्ला उपर उठाकर की ये करतूत, वीडियो हुआ वायरल

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच बुधवार को आईपीएल (TATA IPL 2022) का 58वां मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया.

इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस वीडियो को देख रियान पराग (Riyan Parag) और राजस्थान के लाखों-करोंड़ों फैंस का दिल खुशी से झूम उठा है. तो वहीं दिल्ली और तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया के फैंस का दिल बुरी तरह टूट गया.

इस मैच में रियान पराग 6 नंबर पर उस समय बल्लेबाजी करने आए और 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बावजूद भी पराग ने एक बेहतरीन कारनामा करके दिखाया. उन्होंने 17वें ओवर में एनरिक नॉर्खिया की चौथी गेंद पर एक गगनचुंबी छक्का लगया.

इस छक्का इसलिए खास था क्योंकि एनरिक नॉर्खिया ने ये गेंद 143.4 Kph की गति से फेंकी. एनरिक नॉर्खिया ने जिस तेज गति से गेंद पराग की तरफ डाली पराग ने उसे उससे कहीं ज्यादा तेज से स्टेंड में डिपोजिट कर दिया. पराग के बल्ले से निकला ये छक्का 92 मीटर का था.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/patidarfan/status/1524413565444444160?s=20&t=X83g7e55qXW_VG7rp0-fxQ

इस मैच में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 में 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए. दिल्ली ने 161 रनों का पीछा करते हुए ओवर में विकेट पर 161 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया और इसी के साथ राजस्थान को विकेट से हरा दिया.

ये भी पढ़ें : Video TATA IPL 2022: Rashid Khan ने बल्ले से इस कदर मचाई तबाही कि घायल हो गए फैंस, देखें वीडियो

जरूर देखें : IPL 2022: मैच हारने के बाद क्यों ट्रोल होने लगे राजस्थान रॉयल्स के ये युवा खिलाड़ी?

https://www.youtube.com/watch?v=17d8LXm_MEQ&t=3s

Tags

Share this story