TATA IPL 2022: स्पाइडरमैन और सुपरमैन ने बाउंड्री पर किया ये चौंका देने वाला काम, देख अंपयार की हवा हुई टाइट -Video

 
TATA IPL 2022: स्पाइडरमैन और सुपरमैन ने बाउंड्री पर किया ये चौंका देने वाला काम, देख अंपयार की हवा हुई टाइट -Video

TATA IPL 2022 में सुपर संडे को हबल हेडर का दूसरा और इस सीजन का 63वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स  (Lucknow Super Giants) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया.

इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस वीडियो जोस बटलर (Jos Buttler ) और रियान पराग (Riyan Parag) की जोड़ी का करिश्मा देखने को मिला है.

ये पूरा मामला लखनऊ की पारी के 14वें ओवर का है. रविचंद्रन अश्विन के इस ओवर की पहली गेंद परा क्रुणाल पांड्या ने लॉग ऑन की ओर हवा में शॉट खेला. जहां लॉग ऑन बाउंड्री से भागते हुए जोस बटलर ने कैच पकड़ लिया लेकिन वो बाउंड्री के अंदर घुस गए पर इससे पहले बटलर ने गेंद हवा में फेंक दी. जिसे लॉग ऑफ बाउंड्री पर खड़े रियान पराग ने भागते हुए पकड़ लिया.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/SubhamDas2000/status/1525891272736591873?s=20&t=SYdcyKXxeONb24A2mzFHsw

इस तरह क्रुणाल पांड्या की पारी का अंत हो गया. इस मैच में क्रुणाल पांड्या ने 23 गेंद में 25 रन बनाए. जोस बटल और रियान पराग के शानदार कैच ने उनकी पारी का अंत कर दिया.

इस मैच में राजस्थान के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 178 रन बनाए. लखनऊ 179 रनों का पीछा करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 154 रन ही बना सकी और इसी के चलते राजस्थान ने लखनऊ को 24 रनों से हरा दिया.

ये भी पढ़े : Team India: कपिल देव से लेकर मोहम्मद शमी तक, वनडे हैट्रिक लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट देखें

Tags

Share this story