TATA IPL 2022, SRH vs LSG: ये गेंदबाज तहलका मचाने के लिए हैं तैयार, जानें कौन-कौन ला सकता है बवंडर
TATA IPL 2022, SRH vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग का 12वां मैच 4 अप्रैल को और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच शाम 7:30 बजे से मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेली जाएगा.
अब तक सनराइजर्स हैदराबाद ने केन विलियम्सन (Kane Williamson) की कप्तानी में टूर्नामेंट में 1 ही मैच खेला है. जिसमें उसे राजस्थान रॉयल्स के हाथों 61 रन से हार नसीब हुई थी. इस हार के बाद हैदराबाद लखनऊ के खिलाफ जीत के इरादे से मैदान पत उतरना चाहेगी
कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) की अगुआई में लखनऊ सुपर जायंट्स को जहां अपने पहले मुकाबले में गुजरात से 5 विकेट से हार मिली थी तो दूसरे मुकाबले में लखनऊ ने सीएसके को 6 विकेट से मात दी थी. लखनऊ इस मैच में अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी.
जहां एक ओर हैदराबाद इस मैच में पहली जीत अपने लिए चाहेगी तो वहीं दूसरी ओर लखनऊ अपनी जीत को बरकरार रखना चाहेगी. आइए इस मैच से पहले हम आपको दोनों टीमों के खतरनाक गेंदबाजों के बारे में बताते हैं
लखनऊ के प्रमुख गेंदबाज
लखनऊ सुपर जॉयंट्स की बात करें तो टीम का तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट बहुत मजबूत दिखाई दे रहा है. टीम के लिए तेज गेंदबाज आवेश खान और दुशमंथा चमीरा बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. आईपीएल के अपने पहले ही मैच में जहां दुशमंथा चमीरा ने शरुआती दो ओवरों में ही 2 अहम विकट झटके तो लखनऊ के दूसरे मैच में तेज गेंदबाज आवेश खान, एड्रयू टाई और स्पिनर रवि विश्नोई ने 2-2 विकेट झटक कर अपने दमदार प्रदर्शन का परिचय दिया. अब इन सभी गेंदबाजों को अपने अच्छे प्रर्दशन को विकेटों में तबदील करना होगा.
आवेश खान – मैच 27 , विकेट 32
दुशमंथा चमीरा – मैच 2 , विकेट 2
रवि विश्नोई – मैच 25 , विकेट 26
कृणाल पंड्या – मैच 85 , विकेट 51
हैदराबाद के बेहतरीन गेंदबाज
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमर मलिक और श्रेयस गोपाल अहम साबित हो सकते हैं. हैदराबाद के इन गेंदबाजों ने राजस्थान के खिलाफ अपने पहले मैच में अच्छी गेंदबाजी का नमूना पेश किया था. जहां टी नटराजन और उमर मलिक ने 2-2 विकेट झटके थे तो वहीं भुवनेश्वर कुमार ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए 1 विकेट अपने नाम किया था.
भुवनेश्वर कुमार – मैच 133 , विकेट 143
टी नटराजन – मैच 25 , विकेट 22
उमर मलिक – मैच 4 , विकेट 4
श्रेयस गोपाल – मैच 48 , विकेट 48
दोनों टीमों के अनुमानित खिलाड़ी
लखनऊ सुपर जायंट्स -
केएल राहुल
क्विंटन डी कॉक
एविन लुईस
मनीष पांडे
दीपक हुड्डा
आयुष बडोनी
क्रुणाल पांड्या
जेसन होल्डर
एंड्रयू टाय
अवेश खान
रवि बिश्नोई
सनराइजर्स हैदराबाद -
केन विलियमसन
अभिषेक शर्मा
राहुल त्रिपाठी
निकोलस पूरन
एडेन मार्कराम
अब्दुल समद
वाशिंगटन सुंदर
रोमारियो शेफर्ड
भुवनेश्वर कुमार
उमरान मलिक
टी नटराजन या श्रेयस गोपाल
ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022, SRH Vs LSG: हैदराबाद पहली जीत के इरादे से लखनऊ का करेगी सामना, जानें पिच, मौसम और टीम