TATA IPL 2022: लखनऊ के विदेशी खिलाड़ियों की छोटी बच्ची ने लगाई हिंदी क्लाश, फैंस देख हंसी से हुए लोट-पोट - Video

  
TATA IPL 2022: लखनऊ के विदेशी खिलाड़ियों की छोटी बच्ची ने लगाई हिंदी क्लाश, फैंस देख हंसी से हुए लोट-पोट - Video

TATA IPL 2022 में नई टीम लखनऊ सुप जायंंट्स (Lucknow Super Giants)  ने इस सीजन बेहतरीन खेला का प्रदर्शन किया है. टीम ने अब तक कप्तान के एल राहुल  (KL Rahul)  की अगुआई में 13 मैच खेलते हुए 8 मैचों में जीत और 5 मैचों हार का सामना किया है.

लखनऊ की टीम अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर लगभग प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. ऐसे में लखनऊ की टीम का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में टीम के सभी विदेशी खिलाड़ियों की हिंदी क्लाश लग रही है. खिलाड़ी बारी-बारी से आकर एक डॉयलॉग बोल रहे है. इस वीडियो में राहुल की गोदी में एक छोटी बच्ची बैठी हुई दिखाई दे रही है. वीडियो में सभी खिलाड़ी को बोलते हुए सुना जा सकता है कि छोटी बच्ची हो क्या.....

इस वीडियो की शुरूआत में सबसे पहले क्विटन डी कॉक को देखा जा सकता है. उनके बाद दूसरे नंबर पर एड्रयू टाई छोटी बच्ची हो क्या बोलते हुए दिखाई देते हैं. इसके बाद जेसन होल्डर समेत कई अन्य पूर्व क्रिकेट भी इस वीडियो में शामिल हैं.

इस वीडियो को देख फैंस अपनी हंसी को रोक नहीं पाए और खुशी से लौट-पोट हो गए. इस वीडियो पर फैंस ने कमेंट कर बताए कि किसकी एक्टिंग अच्छी है. इस दौरान किसी ने जेसन होल्डर का नाम लिया तो किसी ने एड्रयू टाई का नाम लिया.

ये भी पढ़े : Team India: कपिल देव से लेकर मोहम्मद शमी तक, वनडे हैट्रिक लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट देखें

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी