TATA IPL 2022: कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के ये खतरनाक गेंदबाज लगाएंगे विकेटों का पतझड़
TATA IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 15 का 56वां मैच सोमवार को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से शुरू होगा.
जहां मुंबई लगातार 2 जीत के बाद कोलकाता को दबोचना चाहेगी तो वहीं केकेआर मुंबई को हराकर प्वाइंट्स टेबल में उपर पहुंचना चाहेगी. तो आइए इस मैच से पहले हम दोनों टीमों के सबसे शानदार गेंदबाज के बारे में जानते हैं
कोलकाता के लाजबाव गेंदबाज
इस सीजन केकेआर के लिए उमेश यादव (Umesh yadav), पैट कमिंस और टीम साउथी का जलवा देखने को मिल रहा है.
उमेश यादव – मैच 10 , विकेट 15
पैट कमिंस – मैच 4 , विकेट 4
टिम साउथी – मैच 6 , विकेट 11
मुंबई के लाजबाव गेंदबाज
इस सीजन मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी क्रम को जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स और स्पिनर मुरुगन अश्विन काफी ज्यादा मजबूती प्रदान करते हैं.
जसप्रीत बुमराह – मैच 10 , विकेट 5
टाइमल मिल्स – मैच 5 , विकेट 6
मुरुगन अश्विन – मैच 7 , विकेट 8
इस सीजन दोनों टीमों का सफर
कोलकाता नाइट राइडर्स ने कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी में अब तक 11 मैच खेले हैं. जिसमें उसे 4 मैचों में जीत और 7 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है. इस वक्त केकेआर की टीम के 8 के साथ प्वाइंट्स टेबल में 8 नंबर हैं.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में अब तक 10 मैच खेले हैं. मुंबई को लगातार 8 मैचों में हार का समाना करना पड़ा था. तब जाकर उसे 2 जीत हासिल हुई है. इसीके चलते पांच बार की आईपीएल विजेता मुंबई की टीम प्वाइंट्स में नंबर 10 पर है.
दोनों टीमों के अनुमानित खिलाड़ी
KKR - बाबा इंद्रजीत, एरॉन फिंच, श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, अनुकूल रॉय, शिवम् मावी, टिम साउथी, हर्षित राणा.
MI - ईशान किशन, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनिएल सैम्स, मुरुगन अश्विन, कुमार कार्तिकेय, जसप्रीत बुमराह, रिले मेरेडिथ.
ये भी पढ़ें : Video TATA IPL 2022: Rashid Khan ने बल्ले से इस कदर मचाई तबाही कि घायल हो गए फैंस, देखें वीडियो