TATA IPL 2022: CSK और RR के ये विस्फोटक बल्लेबाज बल्ले से माचाएंगे धमाल, देखें ये बेहतरीन रिकॉर्ड

  
TATA IPL 2022: CSK और RR के ये विस्फोटक बल्लेबाज बल्ले से माचाएंगे धमाल, देखें ये बेहतरीन रिकॉर्ड

TATA IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 15 के 68वें मैच में शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीमें मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में एक दूसरे के आमने-सामने होंगी. ये मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.

जहां रास्थान की कमान युवा संजू सैंमसन के हाथों में है तो वहीं चेन्नई की कप्तानी अनुभवी एमएस धोनी करते हुए नजर आएंगे. तो आइए इस मैच से पहले हम आपको दोनों टीमोंं के विस्फोटक बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं.

राजस्थान के विस्फोटक बल्लेबाज

राजस्थान रॉयल्स के प्रमुख बल्लेबाजों में जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, कप्तान संजू सैमसन और शिमरोन हेटमायर शामिल है. राजस्थान के इन बल्लेबाजों ने अब तक सभी गेंदबाजी को धूल चटाई हैं. राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर के पास इस सीजन का ऑरेंज कैप मौजूद है.

जोस बटलर – मैच 13 , रन 627
देवदत्त पडिक्कल – मैच 13 , रन 334
संजू सैमसन – मैच 13 , रन 359
शिमरोन हेटमायर – मैच 11 , रन 291

चेन्नई के खतरनाक बल्लेबाज

सीएसके टीम के लिए अहम बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा, शिवम दुबे, एमएस धोनी, कप्तान रविंद्र जडेजा और मोईन अली साबित हो सकते हैं. सीएसके के लिए पहले मैचों में ये सभी बल्लेबाज अपने आक्रमक रूख दिखा चुके हैं.

ऋतुराज गायकवाड़ – मैच 13 , रन 266
डिवॉन कॉन्वेय – मैच 6 , रन 236
एमएस धोनी – मैच 13 , रन 206

इस सीजन दोनों टीमों का सफर

अब तक संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने 13 मैच खेले हैं. राजस्थान ने 8 मैचों में जीत और 5 मैचों में हार का सामना किया है. आरआर 16 प्वाइंट्स के साथ प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर हैं.

एमएस धोनी (MS Dhoni) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन में अब तक 13 मैच खेले हैं. सीएसके को 4 मैचों में जीत जबकि 9 मैचों में हार का समाना करना पड़ा है. इसी के चलते सीएसके प्वाइंट्स टेबल में 8 अंकों के साथ नंबर 9 पर मौजूद है.

TATA IPL 2022: CSK और RR के ये विस्फोटक बल्लेबाज बल्ले से माचाएंगे धमाल, देखें ये बेहतरीन रिकॉर्ड

दोनों टीमोें की अनुमानित प्लेइंग 11

RR – यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन, देवदत्त पडीक्कल, जेम्स नीशम, रियान पराग, आर आश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, ओबेद मैककॉय.

CSK – ऋतुराज गायकवाड़, डिवॉन कॉन्वेय, मोईन अली, राजवर्धन हैंगरगेकर, एन जगदीसन, एमएस धोनी, मिचेल सेंटनर, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, माथीशा पथिराना, मुकेश चौधरी.

ये भी पढ़े : Team India: कपिल देव से लेकर मोहम्मद शमी तक, वनडे हैट्रिक लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट देखें

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी