TATA IPL 2022: R Ashwin के नाम दर्ज हुआ ये बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बनें पांचवें गेंदबाज
TATA IPL 2022: टाटा आईपीएल 2022 का 39वां मैच राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला गया.
इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अपने नाम एक बड़ा मुकाम दर्ज किया है. इस मैच के 10 ओवर की आखिरी पर अश्विन ने ये रिकॉर्ड अपने नाम किया.
अश्विन ने रजत पाटिदार को क्लिन बोल्ड करते ही. आईपीएल में अब तक अपने नाम 150 विकेट पूरे कर लिए हैं. अश्विन ने ये मुकाम हासिल करने के लिए 175 मैच लिए हैं.
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
अश्विन से पहले आमित मिश्रा, पीयूष चावला, युजवेंद्र चहल और हरभजन सिंह अपने नाम आईपीएल में 150 विकेट दर्ज करा चुके हैं. अश्विन ऐसा करने वाले पांचवें गेंदबाज बन गए हैं. इस सीजन आर अश्विन ने 7 मैच खेलते हुए अपने नाम 5 विकेट किए हैं.
राजस्थान ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए हैं. बैंगलोर 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.3 ओवर में 115 रनों पर सिमट गई. इसी के साथ राजस्थान ने 29 रनों से ये मैच जीत लिया. अश्विन ने इस मैच में 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए
ये भी पढ़ें : Video TATA IPL 2022: Jos Buttler ने बल्ला उठा कर मार तो वरुण हो गए भौचक्के, देखें वीडियो
जरूर देखें : IPL 2022: मैच हारने के बाद क्यों ट्रोल होने लगे राजस्थान रॉयल्स के ये युवा खिलाड़ी?