TATA IPL 2022: गेंद से नहीं फील्डिंग में दिखाया इस खिलाड़ी ने कमाल, ये Video खूब काट रहा है बवाल, देखें

लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में TATA IPL 2022 का एलिमिनेट (Eliminator) खेला गया. इस मैच को जीतकर बैंगलोर क्वालीफायर 2 में प्रवेश कर चुकी है तो वहीं लखनऊ का सफर एलिमिनेट होकर खत्म हो गया है.
इस मैच में जहां लखनऊ की टीम फील्डिंग के दौरान लाचार और बेबस नजर आई तो वहीं बैंगलोर के खिलाड़ियों ने चीते जैसी फुर्ती दिखाकर टीम के लिए कई अहम रन बनाए और कई कैच पकड़ कर विकेट भी चटकाए. ऐसे ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से धमाल मचा रहा है. जिसको फैंस इस हाथों-हाथ शेयर कर रहे हैं और जमकर कमेंट और पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
दरअसल जब लखनऊ की टीम के लिए दीपक हुड्डा क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे थे ये घटना तब की है. पारी के 10 वें ओवर की तीसरी गेंद पर हुड्डा ने मिड विकेट की ओर हर्षल पटेल को एक जोदरार शॉट लगाया. जिस पर मोहर लगी हुई थी कि ये चौका होगा. लेकिन तभी वानिंदु हसरंगा ने शेर जैसी रफतार से भागते हुए डाइव लकार कैच पकड़ लिया लेकिन उन्होंने बॉल को छोड़ दिया क्योंकि उस समय वो बाउड्री रोप से टकराने वाले थे.
हसंरगा की इस फील्डिंग को तीसरे ने अंपायर ने बार बार देखा और फिर फैसला आया कि ये 1 ही रन है. क्योंकि हसरंगा ने बाउड्री रोप को टच करने से पहले गेंद को छोड़ दिया था. जहां हसरंगा ने ऐसी बेहतरीन फील्ड़िंग की तो वहीं लखनऊ के लिए केएल राहुल और दीपक हुड्डा ने आतिंम ओवरों में पहले दिनेश कार्तिक के 2 और फिर रजत पाटीदार के 1 कैच टपकाया था. जो लखनऊ को भारी पड़ा बैंगलोर ने उन्हें जीत के लिए विशाल स्कोर दिया.
इस मैच में आरसीबी ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए. लखनऊ लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 193 रन ही बना सकी. इसी के साथ बैंगलोर ने मैच 14 रनों से जीत लिया.
ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022: योद्धा की तरह लड़े राहुल, पाटीदार की विराट पारी से बैंगलोर ने मारी क्वालीफ़ायर 2 में एंट्री