Video TATA IPL 2022: राहुल की धमाकेदार पारी से वॉर्नर और वॉटसन को मिली ये सजा, देखें वीडियो

  
Video TATA IPL 2022: राहुल की धमाकेदार पारी से वॉर्नर और वॉटसन को मिली ये सजा, देखें वीडियो

Video TATA IPL 2022: टाटा आईपीएल 2022 का 37वां मैच रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में गया.

इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल  (KL Rahul) ने अपने नाम एक अहम रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. इस मैच में राहुल ने मुंबई के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 103 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली.

इस शतक के साथ लोकेश राहुल आईपीएल के इतिहास मे 4 शतक लगा चुके हैं. इस शकत के साथ उन्होंने ऑस्टेलिया के डेविड वॉर्नर और शेन वाटसन को पीछे छोड़ दिया है. जहां वॉर्नर के नाम 155 पारियों में 4 शतक और शेन वाटसन के नाम 141 पारियों 4 शतक है. आईपीएल इतिहास में क्रिस गेल के नाम 6 और विराट कोहली के नाम 5 शतक हैं.

https://twitter.com/IPL/status/1518256804702040065?s=20&t=HJj1udSeNorx3QhzrD6Zaw

राहुल ने अपनी शतकीय पारी में 62 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 4 छक्के निकले. इस पारी में राहुल का स्ट्राइक रेट 166.13 का रहा. राहुल ने पहले 50 रन बनाने के लिए उन्होंने 37 और दूसरा पचासा उन्होंने 24 गेंदों में पूरा किया.

https://twitter.com/praveenmc7_/status/1518268566805815296?s=20&t=jAMzCa4YmX7SWYYsV5r8Jg

इस सीजन में राहुल का ये दूसरा शतक है. राहुल ने पहला शतक 16 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ ही बनाया था.राहुल ने 60 गेंदों में 103 नाबाद रनों की पारी खेली थी, इसमें उन्होंने 5 छक्के और 9 चौके लगाए थे

ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022, LSG Vs MI: रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर केएल राहुल को पहले बल्लेबाजी का दिया न्योता, MI की टीम में हुआ ये बड़ा बदलाव

जरूर देखें : IPL 2022: मैच हारने के बाद क्यों ट्रोल होने लगे राजस्थान रॉयल्स के ये युवा खिलाड़ी?

https://www.youtube.com/watch?v=17d8LXm_MEQ

Share this story

Around The Web

अभी अभी