TATA IPL 2022: गुजरात के वियज रथ को क्या रोक पाएगी बैंगलोर, जानें मैच की पूरी डिटेल

TATA IPL 2022: गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीमें शनिवार को डबल हेडर के पहले मैच में दोपहर 3:30 बजे से मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में आमने-सामने होंगी.
दोनों टीमों का अब तक का सफर
गुजरात टाइटंस ने कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में अब तक 8 मैच खेले हैं. जिसमें उसे 7 मैचों में जीत और 1 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है. इस वक्त गुजरात की टीम के 14 प्वाइंट्स हैं और वो प्वाइंट्स टेबल में नंबर 1 पर कब्जा जमाए हुए है.
फाफ डू प्लेसिस (Faf du Plessis) की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस सीजन में अब तक 9 मैच खेले हैं. आरसीबी को 5 मैचों में जीत जबकि 4 मैचों में हार का समाना करना पड़ा है. इसीके चलते आरसीबी प्वाइंट्स टेबल में 10 अंकों के साथ नंबर 5 पर मौजूद है.
पिच रिपोर्ट (Pitch report)
मुंबई के ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है. यहां पर गेंदबाजों के लिए भी मदद है. यहां स्पिन गेंदबाजों को ज्यादा विकेट झटकने के मौके मिलते हैं. इस पिच का औसत स्कोर 155-165 रन हैं. यहां लक्ष्य का पीछा करना हमेशा टीमों के लिए एक अच्छा निर्णय सबित होता है. यहां हुए कुल 8 टी20 मुकाबले में 6 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली और 2 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है.
इस ग्राउंड हुए ज्यादातर मैचों में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ही जीती है. इसलिए इस पिच पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी कर टारगेट को चेंज करना चाहेगी.
मैच पर मौसम का असर
मुंबई के ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम के मौसम की बात करें तो यहां का अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. यहां 38 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलने की उम्मीद जताई जा रहीं हैं. यहां पर मौसम एक दम साफ रहेगा. बरिश होने की कोई भी संभवना नहीं है.
दोनों टीमों की अनुमानित प्लेइंग इलेवन
RCB – अनुज रावत, फाफ डुप्लेसिस, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, वणिंदो हसरंगा, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज.
GT - शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (स), डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल और लॉकी फर्ग्यूसन.
ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022, DC Vs PBKS: दिल्ली की दहाड़ के आगे बेबस दिखे पंजाब के किंग्स, एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से मिली करारी हार