TATA IPL 2022: गुजरात, राजस्थान, लखनऊ और बैंगलोर में से कौन कब और कहां खेलने वाला है प्लेऑफ के मैच, जानें पूरी डिटेल

 
TATA IPL 2022: गुजरात, राजस्थान, लखनऊ और बैंगलोर में से कौन कब और कहां खेलने वाला है प्लेऑफ के मैच, जानें पूरी डिटेल

TATA IPL 2022 के लीग स्टेज के मैच खत्म होने के बाद 4 टीमों ने प्लेआफ मे जगह बनाई है. जिसमें गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans), राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) , लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants)  और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीमें शामिल हैं. प्लेऑफ के पहले दो मैच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम (Eden Gardens Stadium) में खेले जाने वाले हैं. इसके बाद बाकी प्लेऑफ का एक मैच और TATA IPL 2022 का फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएंगा.

कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में 24 मई को गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स क्वालीफ़ायर 1 (Qualifier 1) खेलेंगी. तो 25 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ एलिमिनेटर (Eliminator) खेलती हुई नजर आएंगी.

24 मई Qualifier 1 - Eden Gardens Stadium
25 मई Eliminator - Eden Gardens

WhatsApp Group Join Now

इसके बाद एलिमिनेटर को जीतने वाली टीम और क्वालीफ़ायर 1 की हारने वाली टीमें आईपीएल के फाइनल में जगह बनाने के लिए क्वालीफ़ायर 2 (Qualifier 2) खेलने के लिए कोलकाता से अहमदाबाद जाएंगी. जहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में 27 मई क्वालीफ़ायर-2 खेला जाने वाला है. इस मैच को जीतने वाली टीम आईपीएल के फाइनल में प्रवेश करने वाली दूसरी टीम बन जाएगी. जो 29 मई को अहमदाबाद में फाइनल मैच खेलेगी.

27 मई Qualifier 2 - Narendra Modi Stadium
29 मई Final - Narendra Modi Stadium

क्वालीफ़ायर 2 को खेलने के लिए एलिमिनेटर को जीतने वाली और क्वालीफ़ायर 1 की हारने वाली टीमें कोलकाता से लगभग 1900 किलोमीटर की दूरी तय कर अहमदाबाद पहुंचेंगी. जिसके बाद उन्हें क्वालीफ़ायर 2 खेलना है. और इनमें से एक टीम जो फाइनल में पहुंचेगी उसे एक के बाद फिर से फाइनल मैच खेलना है.

TATA IPL 2022: गुजरात, राजस्थान, लखनऊ और बैंगलोर में से कौन कब और कहां खेलने वाला है प्लेऑफ के मैच, जानें पूरी डिटेल

इस बात का फैसला तो 29 मई को ही होगा कि आईपीएल सीजन 15 का विनर कौन होगा लेकिन उससे पहले आपको उस स्थान तक पहुंचने के लिए 4 टीमों के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिलने वाली है. तो प्लेऑफ की इस जंग से लेकर फाइनल सफर तक आप भी आईपीएल का मजा लीजिए.

ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022: संजू के शेरों से 24 मई को लड़ेंगे हार्दिक के वीर, देखें ये शानदार वायरल Video

Tags

Share this story