TATA IPL 2022: दिल्ली और हैदराबाद के हेड-टू-हेट में किसने मारी है बाजी, जाननें के लिए देखें ये दिलचस्प आंकड़े

 
TATA IPL 2022: दिल्ली और हैदराबाद के हेड-टू-हेट में किसने मारी है बाजी, जाननें के लिए देखें ये दिलचस्प आंकड़े

TATA IPL 2022: टाटा आईपीएल 2022 में गुरुवार को 50वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम आमने-सामने होंगी. ये मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाने वाला है. तो आइए इस मैच से पहले जानते हैं दिल्ली और हैदराबाद में किसका पलड़ा भारी है.

किस पर किसका पलड़ा भारी

आईपीएल में दिल्ली और हैदराबाद की टीमों के बीच अब तक कुल 20 मैच खेले गए हैं. इन 20 मैचों में से हैदराबाद ने 11 मैच में जीत हासिल की है. जबिक दिल्ली को 9 मैचों में जीत नसीब हुई है.

हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 जबकि दिल्ली ने 4 मैचों में जीत हासिल की है. इसके अलावा दूसरी पारी में खेलते हुए हैदराबाद को 6 और दिल्ली को 5 मैचों में जीत मिली है. पंजाब और दिल्ली के बीच हुए पिछले 5 मैच की बात करें तो दिल्ली ने 3 जबकि हैदराबाद ने 2 मुकाबला अपने नाम किया है.

WhatsApp Group Join Now

इन आंकड़ों पर जाए तो हैदराबाद दिल्ली पर भारी है. लेकिन मौजूदा सीजन में दोनों टीमों ने जीत-हार के क्रम को जिस तरह कायम रखा है. इसको देखकर लगता है कि इस मैच में दिल्ली फिर से उलटफेर कर सकती है.

इस सीजन दोनों टीमों का सफर

दिल्ली कैपिटल्स ने कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी में अब तक 9 मैच खेले हैं. जिसमें उसे 4 मैचों में जीत और 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस वक्त दिल्ली कैपिटल्स की टीम के 8 प्वाइंट्स हैं और वो प्वाइंट्स टेबल में नंबर 7 पर है.

केन विलियमसन (Kane Williamson) की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन में अब तक 9 मैच खेले हैं. हैदराबाद को 5 मैचों में जीत जबकि 4 मैचों में हार का समाना करना पड़ा है. इसीके चलते एसआरएच प्वाइंट्स टेबल 10 अंकों के साथ नंबर 5 पर मौजूद है

दोनों टीमों की अनुमानित प्लेइंग 11

DC- डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत, ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान, कुलदीप यादव.

SRH - अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, जगदीश सुचित, मार्को जॉनसेन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक.

ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022, PBKS Vs SRH: हैदराबाद और पंजाब के हेड-टू-हेड में अब तक किसने मारी है बाजी, देखें ये चौंका देने वाले आंकड़े

जरूर देखें : IPL 2022: मैच हारने के बाद क्यों ट्रोल होने लगे राजस्थान रॉयल्स के ये युवा खिलाड़ी?

https://www.youtube.com/watch?v=17d8LXm_MEQ

Tags

Share this story