TATA IPL 2022: दिल्ली और हैदराबाद की पहली भिड़ंत में कौन मारेगा बाजी, जानें मैच की पूरी डिटेल

TATA IPL 2022: टाटा आईपीएल 2022 में गुरुवार को 50वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम आमने-सामने होंगी. ये मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाने वाला है.
इस सीजन दोनों टीमों का सफर
दिल्ली कैपिटल्स ने कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी में अब तक 9 मैच खेले हैं. जिसमें उसे 4 मैचों में जीत और 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस वक्त दिल्ली कैपिटल्स की टीम के 8 प्वाइंट्स हैं और वो प्वाइंट्स टेबल में नंबर 7 पर है.
केन विलियमसन (Kane Williamson) की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन में अब तक 9 मैच खेले हैं. हैदराबाद को 5 मैचों में जीत जबकि 4 मैचों में हार का समाना करना पड़ा है. इसीके चलते एसआरएच प्वाइंट्स टेबल 10 अंकों के साथ नंबर 5 पर मौजूद है
पिच रिपोर्ट (Pitch report)
मुंबई के ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है. यहां पर गेंदबाजों के लिए भी मदद है. यहां स्पिन गेंदबाजों को ज्यादा विकेट झटकने के मौके मिलते हैं. इस पिच का औसत स्कोर 155-165 रन हैं. यहां लक्ष्य का पीछा करना हमेशा टीमों के लिए एक अच्छा निर्णय सबित होता है. यहां हुए कुल 8 टी20 मुकाबले में 6 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली और 2 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है.
इस ग्राउंड पर हुए सभी मैचों में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है. इसलिए इस पिच पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी कर टारगेट को चेंज करना चाहेगी.
मैच पर मौसम का असर
मुंबई के ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम के मौसम की बात करें तो यहां का अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. यहां 41 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलने की उम्मीद जताई जा रहीं हैं. यहां पर मौसम एक दम साफ रहेगा. बरिश होने की कोई भी संभवना नहीं है. यहां मैच के दौरान बादल छने की उम्मीद जताई जा रही है.
दोनों टीमों की अनुमानित प्लेइंग 11
DC- डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत, ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान, कुलदीप यादव.
SRH - अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, जगदीश सुचित, मार्को जॉनसेन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक.
ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022, PBKS Vs SRH: हैदराबाद और पंजाब के हेड-टू-हेड में अब तक किसने मारी है बाजी, देखें ये चौंका देने वाले आंकड़े