TATA IPL 2022: इन विस्फोटक बल्लेबाजों से क्यों डरते हैं गेंदबाज, देखें ये जबरदस्त आंकड़ें

TATA IPL 2022: गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीमें शनिवार को डबल हेडर के पहले मैच में दोपहर 3:30 बजे से मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में आमने-सामने होंगी.
गुजरात की बात करें तो वो अपने विजयरथ को थमने नहीं देना चाहेंगी. तो वहीं बैंगलोर अपने पिछले मैचों के शर्मनाक प्रदर्शन को भुलाकर जीत की पटरी पर वापस लौटना चाहेगी. तो आइए इस मैच से पहले हम आपको दोनों टीमों के आक्रमक बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं.
गुजरात के खतरनाक बल्लेबाज
गुजरात टाइटंस की टीम के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या के अलावा डेविड मिलर, शुभमन गिल और राहुल तेवतिया कभी भी गेम को पलटने की क्षमता रखते हैं. गुजरात के लिए पहले 4 मैचों में अपना जलवा बिखेरते हुए इन सभी विस्फोटक बल्लेबाजों ने अपने शानदार फॉर्म का परिचय दे दिया हैं.
हार्दिक पांड्या – मैच 7 , रन 305
शुभमन गिल – मैच 8 , रन 229
डेविड मिलर – मैच 8 , रन 237
राहुल तेवतिया – मैच 8 , रन 136
RCB के विस्फोटक बल्लेबाज
आरसीबी की टीम के अहम बल्लेबाजों की बात करें तो उसमें विराट कोहली (Virat Kohli), फाफ डू प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक का नाम शामिल है. बैंगलोर को अब तक के मैचों में जीत दिलाने में इन सभी बल्लेबाजों की विस्फोटक पारियों का ही महत्वपूर्ण योगदान रहा है.
विराट कोहली – मैच 9 , रन 128
फाफ डू प्लेसिस – मैच 9 , रन 278
दिनेश कार्तिक – मैच 9 , रन 216
ग्लेन मैक्सवेल – मैच 6 , रन 124
दोनों टीमों का अब तक का सफर
गुजरात टाइटंस ने कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में अब तक 8 मैच खेले हैं. जिसमें उसे 7 मैचों में जीत और 1 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है. इस वक्त गुजरात की टीम के 14 प्वाइंट्स हैं और वो प्वाइंट्स टेबल में नंबर 1 पर कब्जा जमाए हुए है.
फाफ डू प्लेसिस (Faf du Plessis) की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस सीजन में अब तक 9 मैच खेले हैं. आरसीबी को 5 मैचों में जीत जबकि 4 मैचों में हार का समाना करना पड़ा है. इसीके चलते आरसीबी प्वाइंट्स टेबल में 10 अंकों के साथ नंबर 5 पर मौजूद है.
दोनों टीमों की अनुमानित प्लेइंग इलेवन
RCB – अनुज रावत, फाफ डुप्लेसिस, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, वणिंदो हसरंगा, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज.
GT - शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (स), डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल और लॉकी फर्ग्यूसन.
ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022, DC Vs PBKS: दिल्ली की दहाड़ के आगे बेबस दिखे पंजाब के किंग्स, एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से मिली करारी हार