TATA IPL 2022: जीत की पटरी पर लौटी मुंबई क्या ले पाएगी कोलकाता से पिछली हार का बदला, जानें मैच की पूरी डिटेल

 
TATA IPL 2022: जीत की पटरी पर लौटी मुंबई क्या ले पाएगी कोलकाता से पिछली हार का बदला, जानें मैच की पूरी डिटेल

TATA IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 15 का 56वां मैच सोमवार को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. इन दोनों टीमों के बीच हुए पिछले मैच में केकेआर ने मुंबई को 5 विकेट से हराया था.

इस सीजन दोनों टीमों का सफर

कोलकाता नाइट राइडर्स ने कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी में अब तक 11 मैच खेले हैं. जिसमें उसे 4 मैचों में जीत और 7 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है. इस वक्त केकेआर की टीम के 8 के साथ प्वाइंट्स टेबल में 8 नंबर हैं.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में अब तक 10 मैच खेले हैं. मुंबई को लगातार 8 मैचों में हार का समाना करना पड़ा था. तब जाकर उसे 2 जीत हासिल हुई है. इसीके चलते पांच बार की आईपीएल विजेता मुंबई की टीम प्वाइंट्स में नंबर 10 पर है.

WhatsApp Group Join Now

पिच रिपोर्ट (Pitch report)

डी वाई पाटिल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों को भी मदद करती है. इस पिच पर अक्सर तेज उछाल भी देखने को मिलता है. यहां का औसत स्कोर 160-170 है. इस पिच का न्यूनतम स्कोर 82 रन हैं तो उच्चतम स्कोर 190 रन है. यहां कम स्कोर के मुकाबले ज्यादा देखने को मिल सकते हैं.

इस ग्राउंड पर हुए ज्यादातर मैचों में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ही जीती है. इसलिए इस पिच पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी कर टारगेट को चेंज करना चाहेगी.

मैच पर मौसम का असर

डी वाई पाटिल स्टेडियम के मौसम की बात करें तो यहां का अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. यहां 43 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलने की उम्मीद जताई जा रहीं हैं. यहां पर मौसम एक दम साफ रहेगा. बरिश होने की कोई भी संभवना नहीं है लेकिन बादल छने की उम्मीद जताई जा रही है.

दोनों टीमों के अनुमानित खिलाड़ी

KKR -  बाबा इंद्रजीत, एरॉन फिंच, श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, अनुकूल रॉय, शिवम् मावी, टिम साउथी, हर्षित राणा.

MI - ईशान किशन, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनिएल सैम्स, मुरुगन अश्विन, कुमार कार्तिकेय, जसप्रीत बुमराह, रिले मेरेडिथ.

ये भी पढ़ें : Video TATA IPL 2022: Rashid Khan ने बल्ले से इस कदर मचाई तबाही कि घायल हो गए फैंस, देखें वीडियो

जरूर देखें : IPL 2022: मैच हारने के बाद क्यों ट्रोल होने लगे राजस्थान रॉयल्स के ये युवा खिलाड़ी?

https://www.youtube.com/watch?v=17d8LXm_MEQ&t=3s

Tags

Share this story