TATA IPL 2022: हैदराबाद और चेन्नई के इन आक्रमक बल्लेबाजों के आंकड़े जान चौंक जाएंगे आप

TATA IPL 2022: आईपीएल 2022 में सुपर संडे को डबल हेडर का दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच पुणे के एमसीए स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. ये मैच नंबर 46 है.
चेन्नई जहां अपने खेल के स्तर को उठाना चाहेगी तो वहीं हैदराबाद चेन्नई का शिकार कर अंत तालिका में उपर पहुंचना चाहेगा. तो आइए इस मैच से पहले हम दोनों टीमों के विस्फोटक बल्लेबाजों के बारे में आपको बताना चाहेंगे.
हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज
टाटा आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी का दारोमदार कप्तान केन विलियमसन, निकोलस पूरन, एडेन मार्क्रम और राहुल त्रिपाठी पर है. अब तक खेले गए मैचों में इन सभी बल्लेबाजों ने अपने खूब रंग दिखाए हैं
केन विलियमसन – मैच 8 , रन 148
निकोलस पूरन – मैच 8 , रन 116
राहुल त्रिपाठी – मैच 8 , रन 228
एडेन मार्क्रम – मैच 8 , रन 246
चेन्नई के खतरनाक बल्लेबाज
सीएसके टीम के लिए अहम बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा, शिवम दुबे, एमएस धोनी, कप्तान रविंद्र जडेजा और मोईन अली साबित हो सकते हैं. सीएसके के लिए पहले मैचों में ये सभी बल्लेबाज अपने आक्रमक रूख दिखा चुके हैं.
शिवम दुबे – मैच 8 , रन 247
रॉबिन उथप्पा – मैच 8 , रन 228
एमएस धोनी – मैच 8 , रन 132
रविंद्र जडेजा – मैच 8 , रन 112
इस सीजन दोनों टीमोंं का सफर
केन विलियमसन (Kane Williamson) की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन में अब तक 8 मैच खेले हैं. हैदराबाद को 5 मैचों में जीत जबकि 3 मैचों में हार का समाना करना पड़ा है. इसीके चलते एसआरएच प्वाइंट्स टेबल 10 अंकों के साथ नंबर 4 पर मौजूद है
रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन में अब तक 8मैच खेले हैं. चेन्नई को 2 मैचों में जीत और 6 मैचों में हार का समाना करना पड़ा है. चेन्नई की टीम प्वाइंट्स में नंबर 9 पर है.
दोनों टीमों की अनुमानित प्लेइंग इलेवन
SRH: केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसेन, उमरान मलिक, भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन.
CSK: ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, ड्वेन प्रिटोरियस, महेश तीक्षणा और मुकेश चौधरी.
ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022, PBKS Vs SRH: हैदराबाद और पंजाब के हेड-टू-हेड में अब तक किसने मारी है बाजी, देखें ये चौंका देने वाले आंकड़े