TATA IPL 2022: KKR और MI के इन विस्फोटक बल्लेबाजों के आंकड़े देखे हो जाएंगे आप हैरान

 
TATA IPL 2022: KKR और MI के इन विस्फोटक बल्लेबाजों के आंकड़े देखे हो जाएंगे आप हैरान

TATA IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 15 का 56वां मैच सोमवार को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से शुरू होगा.

जहां मुंबई लगातार 2 जीत के बाद कोलकाता को दबोचना चाहेगी तो वहीं केकेआर मुंबई को हराकर प्वाइंट्स टेबल में उपर पहुंचना चाहेगी. तो आइए इस मैच से पहले हम दोनों टीमों के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं

केकेआर के विस्फोटक बल्लेबाज

इस सीजन कोलकाता के लिए केकेआर के श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर और आंद्रे रसेल अच्छे फॉर्म से गुजर रहे हैं और इन्होंने अभी तक रनों का खूब अंबार लगाया है

श्रेयस अय्यर – मैच 11 , रन 330
वेंकटेश अय्यर – मैच 9 , रन 132
अजिंक्य रहाणे – मैच 5 , रन 44
आंद्रे रसेल – मैच 11 , रन 272

WhatsApp Group Join Now

एमआई के धामाकेदार बल्लेबाज

इस सीजन मुंबई इंडियंस के लिए कप्तान रोहित शर्मा, ईशान किशन, सूर्य कुमार यादव और कीरोन पोलार्ड ने अपनी धमाकेदार पारियों का जलवा खूब दिखाया है.

रोहित शर्मा – मैच 10, रन 198
ईशान किशन – मैच 10 , रन 270
सूर्य कुमार यादव – मैच 8 , रन 303
कीरोन पोलार्ड – मैच 10 , रन 129

इस सीजन दोनों टीमों का सफर

कोलकाता नाइट राइडर्स ने कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी में अब तक 11 मैच खेले हैं. जिसमें उसे 4 मैचों में जीत और 7 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है. इस वक्त केकेआर की टीम के 8 के साथ प्वाइंट्स टेबल में 8 नंबर हैं.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में अब तक 10 मैच खेले हैं. मुंबई को लगातार 8 मैचों में हार का समाना करना पड़ा था. तब जाकर उसे 2 जीत हासिल हुई है. इसीके चलते पांच बार की आईपीएल विजेता मुंबई की टीम प्वाइंट्स में नंबर 10 पर है.

दोनों टीमों के अनुमानित खिलाड़ी

KKR -  बाबा इंद्रजीत, एरॉन फिंच, श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, अनुकूल रॉय, शिवम् मावी, टिम साउथी, हर्षित राणा.

MI - ईशान किशन, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनिएल सैम्स, मुरुगन अश्विन, कुमार कार्तिकेय, जसप्रीत बुमराह, रिले मेरेडिथ.

ये भी पढ़ें : Video TATA IPL 2022: Rashid Khan ने बल्ले से इस कदर मचाई तबाही कि घायल हो गए फैंस, देखें वीडियो

जरूर देखें : IPL 2022: मैच हारने के बाद क्यों ट्रोल होने लगे राजस्थान रॉयल्स के ये युवा खिलाड़ी?

https://www.youtube.com/watch?v=17d8LXm_MEQ&t=3s

Tags

Share this story